महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी देश की पहली Jeep Grand Cherokee Trackhawk Supercharged एसयूवी

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को महंगी कारों और बाइक्स का शौक हमेशा से रहा है। हाल ही में धोनी ने देश की पहली Jeep Grand Cherokee Trackhawk Supercharged एसयूवी खरीदी है। धोनी की पत्नी साक्षी ने इस एसयूवी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ये एक दमदार एसयूवी है जिसे भारत में इम्पोर्ट किया गया है। फिलाहल, इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Jeep Grand Cherokee Trackhawk Supercharged एसयूवी को सबसे पहले 2017 में अमेरिका में पेश किया गया था। इस एसयूवी में 6.2-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 HEMI इंजन लगा है। इसी इंजन का इस्तेमाल Dodge Challenger और Charger Hellcat में भी किया जाता है। ये HEMI इंजन 707 बीएचपी का दमदार पावर और 875Nm का टॉर्क देता है। फिलहाल, ये जीप की सबसे पावरफुल एसयूवी है। इस एसयूवी को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.62 सेकेंड का वक्त लगता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है।

फीचर्स

डिजाइन के मामले में ये एसयूवी Jeep Grand Cherokee SRT से मिलती-जुलती है। इस एसयूवी में 7-स्लैट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, बॉडी कलर्ड फ्लेयर्ड आर्चेज़, 20-इंच ब्लैक एलॉय व्हील इत्यादि लगाया गया है।

Jeep Grand Cherokee Trackhawk Supercharged के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रैकहॉक-एक्सक्लूसिव मॉनिटरिंग परफॉर्मेंस मेट्रिक्स, नैप्पा लेदर सीट्स, सिग्नेचर लेदर इंटीरियर पैकेज इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड है धोनी

महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों जम्मू-कश्मीर में अपने पैराशूट रेजिमेंट के साथ पोस्टेड हैं। धोनी ने वेस्ट इंडिज़ में चल रही क्रिकेट सीरीज़ से खुद को अलग रखते हुए भारत सरकार से गुजारिश की थी कि उन्हें अपनी रेजिमेंट के साथ कुछ दिन बिताने का मौका दिया जाए। आर्मी चीफ और भारत सरकार ने उनकी गुजारिश मानते हुए उन्हें जम्मू-कश्मीर टेरिटोरियल आर्मी के पैराशूट रेजिमेंट के साथ ड्यूटी करने का आदेश दिया।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter