नई BMW X1 (फेसलिफ्ट) इस पेट्रोल इंजन के साथ भारत में होगी लॉन्च

अगर आपको याद तो बता दें कि इंडियन ऑटो ब्लॉग चाइनिज सेप्क BMW X1 (लॉन्ग-व्हीलबेस) की एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेकर आया था। बाद में कंपनी ने भी बीएमडब्ल्यू एक्स 1 का टीजर जारी किया था। अब इस कार को लेकर नई खबर है कि यह भारत में 2020 के मध्य में लॉन्च की जा सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार नई BMW X1 को 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो इसे और अधिक किफायती और प्रतिस्पर्धी बना देगा। भारत में इस कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलए, ऑडी क्यू 3, वोल्वो एक्ससी 40 और मिनी कंट्रीमैन जैसे मॉडलों से होगा।

इंजन अपडेट

अपडेट के अनुसार यह नया 1.5-लीटर का तीन-सिलिंडर, इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट 136 पीएस के साथ भारत के लिए रेट किया गया है, जबकि इंटरनेशन स्पेक 141 पीएस पर 220 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फेसलिफ्टेड बीएमडब्ल्यू एक्स 1 के अलावा, इस इंजन को बाद में 2 सीरीज़ ग्रैन कूप और ऑल-न्यू 3 सीरीज़ में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः भारत में लॉन्च होने वाली 2019 BMW X1 की तस्वीरें लीक, जानें क्या है खास

आसियान और मध्य पूर्व क्षेत्र में इस यूनिट की मांग को देखते हुए बीएमडब्ल्यू इंडिया इसे स्थानीय असेंबल करने पर विचार कर सकती है जो भविष्य में कीमतों को और कम कर देगी।

प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की पावर

बता दें कि प्री-फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स 1 को 190 पीएस 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 192 पीएस 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है। पेट्रोल-सिपिंग यूनिट 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक का इस्तेमाल कर फ्रंट एक्सल को पावर देती है। डीज़ल इंजन वेरिएंट को एफडब्ल्यूडी या एडब्ल्यूडी में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जा सकता है।

2020 Bmw X1- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter