नई MINI John Cooper Works हैचबैक भारत में लॉन्च, कीमत 43.5 लाख रुपये

मशहूर लग्ज़री कार कंपनी MINI ने भारतीय बाज़ार में नई MINI John Cooper Works को लॉन्च कर दिया है। MINI John Cooper Works फेसलिफ्ट मॉडल है जिसे सीबीयू रूट के ज़रिए देश में इम्पोर्ट किया जाएगा। MINI John Cooper Works की एक्स-शोरूम कीमत 43.5 लाख रुपये रखी गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

नई मिनी जॉन कूपर वर्क्स में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 231PS का पावरऔर 320Nm का टॉर्क देता है। कार के भारतीय मॉडल में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा गई है। ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 6.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 246 किलोमीटर प्रति घंटे है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें 4-डिस्क, फिक्सड कैलिपर लगाया गया है।

MINI John Cooper Work - Interior

ये एक परफॉर्मेंस वेरिएंट है जो अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा स्पोर्टी है। इसमें कई एयरोडायनेमिक एलिमेंट्स डाले गए हैं जिसमें इंटिग्रेटेड एयर डक्ट, साइड सिल्स, यूनिक बंपर, 17-इंच टायर स्पोक एलॉय व्हील और रियर स्पवॉयलर शामिल है।

MINI John Cooper Works - कलर ऑप्शन

MINI John Cooper Works चिली रेड, इलेक्ट्रिक ब्लू, मेल्टिंग सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, पेपर व्हाइट, सोलारिस ऑरेंज, स्टारलाइट ब्लू, थंडर ग्रे, व्हाइट सिल्वर और JCW एक्सक्लूसिव रेबेल ग्रीन में उपलब्ध होगी।

MINI John Cooper Works - फीचर्स

इस परफॉर्मेंस हैचबैक में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, हेड-अप डिस्प्ले, 360 वाट हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, 12 स्पीकर्स, 8-चैनल डिजिटल एम्पिफायर, 6.5-इंच सेंट्रल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एप्पल कारप्ले और नेविगेशन सिस्टम के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को ऑप्शनल फीचर में शामिल किया गया है।

MINI John Cooper Works - Cabin

कार के अंदर ड्राइवर और पैसेंजर के लिए कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को रेसिंग डायनेमिक्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स भी लगाया गया है। जॉन कूपर वर्क्स का बैज इस कार को खास बनाता है।

भारत में मिनी जॉन कूपर वर्क्स की बिक्री जून से शुरू कर दी जाएगी।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter