नई Porsche Macan फेसलिफ्ट 29 जुलाई को होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

12/07/2019 - 16:40 ,  ,  ,   Suvasit

नई Porsche Macan फेसलिफ्ट को 29 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल इसी महीने में कार के फेसलिफ्ट मॉडल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया था।

Porsche Macan को सबसे पहले 2014 में लॉन्च किया गया था। ये कंपनी की सबसे तेज़ी से बिकने वाली मॉडल बन गई थी। ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने इस कार के 3,50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। नई Porsche Macan फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें नई एलईडी हेडलाइट, सिग्नेचर 4-एलईडी फिक्सचर, बड़े एयर इनटेक और नया स्लीक एलईडी स्ट्रिप शामिल है। कार के साथ 20-इंच और 21-इंच एलॉय व्हील का ऑप्शन दिया जाएगा।

नई Porsche Macan फेसलिफ्ट को नए कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा जिसमें मयामी ब्लू, मैंबा ग्रीन मेटैलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटैलिक और क्रेयॉन शामिल है। कार की डैशबोर्ड में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नया 11-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और नया पोर्श कम्यूनिकेशन सिस्टम लगाया जाएगा। इस एंट्री-लेवल एसयूवी में एंटी-थेफ्ट अलार्म, इंटीरियर सर्विलांस जैसे फीचर्स भी होंगे। इसमें 911 GT Sports से प्रेरित स्टीरिंग व्हील भी लगा होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सीट्स, हीटेड फ्रंट विंडशिल्ड और एयर आयनाइज़र जैसे फीचर्स भी होंगे।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Porsche Macan फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (245 PS/370Nm) और S वेरिएंट में 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन (354 PS/480Nm) लगा होगा। कार के पेट्रोल इंजन के पावर आउटपुट को 7PS कम किया गया है। जबकि डीज़ल इंजन के पावर आउटपुट को 14PS बढ़ा दिया गया है। इस एसयूवी के नए मॉडल में नए टायर्स भी लगाए गए हैं ताकि इसकी परफॉर्मेंस को सुधारा जा सके।

Porsche Macan फेसलिफ्ट का मुकाबला Audi Q5, BMW X3, Lexus NX और Mercedes-Benz GLC से होगा। इसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

2019 Porsche Macan - देखें इस शानदार एसयूवी की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter