2019 Maruti Suzuki Ignis - कुछ ऐसी दिखेगी ये फेसलिफ्ट कार

24/06/2019 - 13:02 | ,  ,  ,   | Suvasit

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही Maruti Suzuki Ignis के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है। मीडिया में आई खबरों और जानकारियों के मुताबिक IAB के डिजिटल आर्टिस्ट शोएब कलानिया ने इस कार का स्केच बनाया है।

2019 Maruti Suzuki Ignis Render

2019 Maruti Suzuki Ignis के सेफ्टी फीचर्स को भी AIS 145 सेफ्टी नियमों के मुताबिक अपग्रेड किया जाएगा। हाल ही में इस कार ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा भी छुआ है। इस कार को जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था। हर महीने इस कार के करीब 3,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है। हालांकि, कंपनी इन आंकड़ों से खुश नहीं है इसलिए अब इस कार की बिक्री बढ़ाने के लिए इसके फेसलिफ्ट मॉडल को उतारा जा रहा है।

2019 Maruti Suzuki Ignis के फ्रंट फेसिया में बदलाव किया गया है। कार में नया रेडिएटर ग्रिल, यू शेप्ड रिंग डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा लोअर फ्रंट बंपर, नई एलॉय व्हील भी लगाया जाएगा। कार की साइड प्रोफाइल में भी कई बदलाव किए जाएंगे। रियर एंड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जा सकता है।

Maruti Ignis On Road First Drive Review

इंजन स्पेसिफिकेशन

2019 Maruti Suzuki Ignis में BS-VI K12M 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 82.94 PS का पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है। BS-VI इंजन की वजह से कार की फ्यूल इकोनॉमी रेटिंग में भी सुधार होने की उम्मीद है।

कलर ऑप्शन और कीमत

ये कार 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें नेक्सा ब्लू, ग्लिशनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, टिंसेल ब्लू - अपटाउन रेड, टिंसेल ब्लू - पर्ल आर्कटिक व्हाइट, टिसेंल ब्लू - मिडनाइट ब्लैक और अपटाउन रेड - मिडनाइट ब्लैक शामिल है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये से लेकर 7.14 लाख रुपये के बीच रहै। इस कार की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए की जाती है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी