Kia Motors करेगी 409 करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

29/05/2020 - 11:22 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

किआ मोटर्स (Kia Motors) को भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के साथ धमाकेदार एन्ट्री की थी और इस एसयूवी को ग्राहकों का शानदार फीडबैक मिला है। कार ने अपनी लॉन्च के 8 महीने के अंदर अब तक 80 हजार से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त कर ली है और इसकी मांग डिलेवरी से कहीं ज्यादा है। अब खबर है कि कंपनी भारत में 400 करोड़ रूपए का निवेश करने जा रही है।

Kia Seltos 3 Def2

रिपोर्ट के मुताबित किआ मोटर्स (Kia Motors) आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हाल ही में प्लांट स्थापित किया है और अब इस प्लांट के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसकी घोषणा कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की है और अब अपनी प्रोडक्शन कैपसिटी बढ़ाना चाहती है।

कंपनी ने क्या कहा

Kia Seltos X Line Concept Auto Expo 2020 7 1a1d

कंपनी ने एक अंग्रेजी वेबसाइट के हवाले से कहा है कि भारत में एसयूवी की मांग काफी ज्यादा है और अब इसमें तेजी लाने की जरूरत है। कंपनी इसके लिए आंध्र प्रदेश में निवेश के लिए एक मॉडल बनाने की बात कही है। फिलहाल अनंतपुर प्लांट में इस वक्त 85 प्रतिशत स्थानीय कर्मचारी कार्यरत है, लेकिन इस निवेश के बाद कई और लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

संबंधित खबरः क्या Kia Soul भारत में होगी लॉन्च? जानिए कंपनी का फीडबैक

कंपनी ने कहा है कि प्लांट में विस्तार के साथ कई नए कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। हम अपने ग्राहकों के साथ अब तक 13,000 नौकरियां पैदा कर चुके हैं और अधिकांश कर्मचारी आंध्र प्रदेश से हैं। कंपनी ने स्थानीय युवाओं को ऑटोमोबाइल स्किल्स और ऑटोमोबाइल कंपनियों की तकनीकी कौशल की ट्रेनिंग दी है।

जताई ये संभावना

Kia Seltos X Line Concept Auto Expo 2020 2 C104

कंपनी ने आगे कहा कि किआ मोटर्स की भारत में सफलता की कहानी आंध्र प्रदेश में अधिक विदेशी निवेशकों को आकर्षित करेगी और यह सब केवल 10 महीनों के भीतर हुआ है। कंपनी ने इसका श्रेय राज्य सरकार की औद्योगिक नीति और अधिकारियों के सहयोग को दिया। लिहाजा आगे भी निवेशकों के विश्वास के कारण राज्य विदेशी निवेश के साथ एक औद्योगिक केंद्र बन सकता है। राज्य में अच्छे प्राकृतिक संसाधन, कुशल जनशक्ति का एक बड़ा पूल और बेहतर पर्यावरण सड़क और समुद्री संपर्क हैं।

संबंधित खबरः कोरोनाः 20,000 Kia Seltos का आर्डर पेंडिंग, बढ़ेगा वेटिंग पीरियड

बता दें लॉकडाउन में मिली छूट के बाद कंपनी ने अपने अनंतपुर प्लांट में फिर से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसी प्लांट में आगामी किआ सॉनेट (Kia Sonet) एसयूवी का भी प्रोडक्शन करेगी, जिसे आने वाले महीनें में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने प्लांट और शोरूम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है और सभी शोरूम और सर्विस सेंटर को इन सेफ्टी प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है।

Kia Motors India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी