कोरोनाः 20,000 Kia Seltos का आर्डर पेंडिंग, बढ़ेगा वेटिंग पीरियड

27/04/2020 - 11:55 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को लॉन्च हुए अभी 8 महीनें ही हुआ है, लेकिन इसकी मांग देखी जाए तो कार को जरूरत से ज्यादा फीडबैक मिला है। आलम ये है कि अभी भी इसे खरीदने के लिए ग्राहक कतार में हैं और एक महीनें पहले ही कार की बुकिंग 80+ (हजार) का आकड़ा पार कर चुकी है। माना जा रहा है कि लाकडाउन हटने के बाद कार की वेटिंग लिस्ट और खरीद दोनोंं बढ़ सकती है।

Kia Seltos 3 Def2

बता दें कि किआ ने सेल्टोस (Kia Seltos) की 32,000 यूनिट वर्ष की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च 2020) में डिलेवर किया और यह इस वक्त भारत में 4मीटर+ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व कर रही है। इस कार की मार्केट में हिस्सेदारी 67.7% है और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 26.6% के साथ है, जबकि बाकी के 5.7% अन्य मॉडल हैं, जो हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ग्रूप से नहीं हैं।

निजी ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा

Kia Seltos Images Front Three Quarters Action Shot

नई रिपोर्ट के मुताबिक Q1 2020 के अंत तक किआ के पास भारत में सेल्टोस (Kia Seltos) के लिए लगभग 20,000 ऑर्डर पेंडिंग थे। चूंकि पूरे महीने लाकडाउन के कारण बाजार बंद रहा है, इसलिए बैकलॉग आज भी मौजूद है। लिहाजा अगले महीने राष्ट्रीय लॉकडाउन के हटने के बाद निजी ट्रांसपोर्ट पर देश के लोग ज्यादा ध्यान देंगे।

संबंधित खबरः Kia Motors ने केवल 7 महीनों में बेची Seltos की रिकार्ड 80,000+यूनिट

ऑटोमोबाइल बाजार के जानकारों की मानें तो दरअसल कोरोनावायरस (Corona_COVID-19) के प्रकोप के कारण लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सचेत हो रहे हैं और आने वाले महीनों में निजी वाहनों को ज्यादा प्राथमिकता दे सकते हैं। इसके अलावा किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल जो एक इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर देते हैं और संभवतः अन्य स्वास्थ्य लाभ में कंपटीशन में बढ़त हो सकती है।

अनंतपुर में होता है प्रोडक्शन

Kia Seltos Exterior Front Angle Image Rhs 047a

किआ आंध्र प्रदेश राज्य के अनंतपुर प्लांट में अपने आयातित नॉक-डाउन किटों को असेंबल करती हैं और Q1 2020 में इस प्लांट में कुल 49,000 यूनिट भेजे गए गहैं, जिनमें से 32,000 यूनिट सेल्टोस की थीं, जबकि 2,000 यूनिट कार्निवल (Kia Carnival) की थीं। इसका अर्थ है कि सेल्टोस की लगभग 15,000 यूनीट इसी अवधि के दौरान भारत से निर्यात की गई।

संबंधित खबरः Kia Motors लाएगी इलेक्ट्रिक Seltos, क्या भारत में होगी लॉन्च?

भारत में किआ सेल्टोस की प्राइस 9.89 लाख रूपए से शुरू होती हैं और 17.29 लाख रूपए तक हैं। आप सेल्टोस के साथ अन्य कार और बाइक को लेकर अन्य अपडेट के लिए इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के साथ बनें रहें। हम ऑटोमोबाइल उद्योग की हर अपडेट से आपको यूं ही रूबरू करवाते रहेंगे।

Kia Seltos की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी