क्या Kia Soul भारत में होगी लॉन्च? जानिए कंपनी का फीडबैक

26/05/2020 - 13:57 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

यह सवाल बेहद अहम है कि क्या किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में किआ साउल (Kia Soul) को लॉन्च कर सकती है और क्या कंपनी इसके लिए गंभीर है? यह सवाल इसलिए भी अहम क्योंकि भारत में किआ साउल ईवी (Kia Soul EV) मिलने की उम्मीद है, तो इसके सवाल के जवाब में हाल ही में कंपनी ने अपना मत प्रकट किया है और सकारात्मक फीडबैक दिया है।

Kia Soul Live Image 3569

हाल ही में एक अंग्रेजी वेबासाइट के हवाले से कंपनी ने कहा है कि किआ साउल ईवी (Kia Soul EV) को ऑटो एक्सपो 2020 में शानदार फीडबैक मिला था। हालांकि क्रॉसओवर से आमतौर पर भारतीय खुश नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी भारतीय लोगों ने किआ साउल ईवी (Kia Soul EV) के ऑफबीट डिज़ाइन बहुत सकारात्मक रूप से लिया है।

कर सकती है विचार

Kia Soul Exterior 44a3

कंपनी ने कहा है कि ऑटो एक्सपो 2020 में हमें ग्राहकों से बहुत अच्छी  प्रतिक्रिया मिली, क्योंकि साउल अलग और यंग दिखने वाला व्हीकल है। हालांकि साउल ईवी अभी भारत के लिए व्यवहारिक नहीं है, इसलिए अन्य पॉवरट्रेन के साथ कैसा होगा, यह देखने लायक है। हम भारतीय बाजार के लिए साउल या इसी तरह के कोई एक वाहन को गंभीरता से देखेंगे और फीडबैक के बाद इसे लाने पर विचार करेंगे।

संबंधित खबरः MG Hector Plus से Kia Sonet तक, 20 लाख तक की अपकमिंग SUV

बता दें कि किआ साउल की लंबाई 4,000 मिमी (4,195 मिमी) से ज्यादा है, जिसका अर्थ है कि इसकी जीएसटी दर किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के समान होगी। इसे आयात करना बहुत महंगा होगा। इसलिए लोकल लेवल पर इसका प्रोडक्शन इसे सफल प्रोडक्ट बनाने का एकमात्र तरीका है। इसका मतलब यह होगा कि प्राइस किआ सोनट (Kia Sonet) और किआ सेल्टोस के बीच यानि 7.5-10 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास रखा जाएगा।

कब हो सकती है लॉन्च

फीचर्स में ये बॉक्सी शेप, अल्ट्रा-स्लीक हैडलैंप्स के साथ संकीर्ण DRL, रैपराउंड बूमरैंग-शेप्ड टेल लाइट्स, स्प्लिट-स्क्रीन फंक्शन के साथ 10.25-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच HUD, 640-वाट, 10-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पावर फ्रंट सीट्स जैसे प्रीमियम इक्वीपमेंट से लैस है। किआ साउल इंटरनेशनल लेवल पर 123 PS वाले 1.6-लीटर MPi N / A पेट्रोल इंजन, 152 PS वाले 2.0-लीटर MPi N / A पेट्रोल इंजन और 204 PS वाले 1.6-लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है।

संबंधित खबरः Hyundai i10 EV नहीं बल्कि ये Electric SUV होगी भारत में लॉन्च?

अगर किआ साउल (Kia Soul) या इसी तरह के मॉडल को भारत में स्थानीय रूप से निर्माण करने और लॉन्च करने की हरी झंडी मिलती है, तो यह 2022 तक हमारे  शोरूम में आ जाएगी। कंपनी के पास केवल दो नए लोकल प्रोडक्ट हैं जो अभी रिलीज के लिए तैयार हैं, ,जिसमें किआ सोनट (Kia Sonet) है, जो अगस्त 2020 में और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो 2021 में लॉन्च हो सकती है।

Kia Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी