तस्वीरों में Hyundai Compact MPV दिखी, Maruti Ertiga से मुकाबला

29/05/2020 - 10:01 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

एमपीवी सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) एक नई कॉम्पैक्ट एमपीवी (Hyundai MPV) लाने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस कार का मुकाबला मारुति एर्टिगा/सुजुकी एर्टिगा (Maruti Ertiga/Suzuki Ertiga) से होगा। फिलहाल अभी इस 7-सीटर एमपीवी का डेवलपमेंट और टेस्टिंग दक्षिण कोरिया में किया जा रहा है।

Hyundai Compact Mpv Front Quarters Spy Shot 7e2f

तस्वीरों में ये एमपीवी काफी शानदार लग रही है और मारुति एर्टिगा की तुलना में इसका डिज़ाइन ज्यादा दिलचस्प होने की संभावना है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, टू-टियर हेडलैंप या ’कम्पोजिट लाइट’ डिज़ाइन और 2020 के हुंडई i20 के समान सुडौल और सुपर-स्लीक मिरर होगा।

भारत में नहीं होगी लॉन्च

Hyundai Compact Mpv Rear Quarters Spy Shot 7c3c

हुंडई कॉम्पैक्ट एमपीवी में महिंद्रा मराज़ो (Mahindra Marazzo) की तरह तेजी से बढ़ती बेल्ट लाइन है और इस पर एलईडी को भी देखा जा सकता है। सेंटर में ब्रांड लोगो है। साथ फ्रंट में फ्लश रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना मौजूद हैं। हालांकि हुंडई ने इस कॉम्पैक्ट एमपीवी को भारत में लॉन्च करने की योजना नहीं बनाई है और इसके इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा सकता है, जहां एमपीवी की मांग हैं।

संबंधित खबरः इंडिया बाउंड Hyundai Palisade में होने चाहिए ये टॉप 10 फीचर्स

कंपनी दक्षिण पूर्व एशियाई देशों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के साथ अन्य देशों में लॉन्च करने की योजना बनाएगी। हुंडई इंडोनेशिया में जकार्ता के में अपना एक प्लांट स्थापित करने की जा रही है। संभव है इसी प्लांट में इस एमपीवी का निर्माण किया जाएगा। इस प्लांट में कंपनी का यह पहला प्रोडक्ट होगा।

7 सीटर क्रेटा भारत में होगी लॉन्च

9 D5c5

कंपनी इस सीरीज का प्रोडक्शन 2021 की दूसरी छमाही में शुरू करेगी और सलाना प्रोडक्शन कैपिसिटी 1,50,000 यूनिट होगी। कंपनी की योजना कॉम्पैक्ट SUV और सेडान मॉडल बनाने की भी है। इसके अलावा कंपनी भारत में 7-सीटर क्रेटा (7- seater Hyundai Creta) और 7-सीटर टक्सन (7-seater Hyundai Tucson)  को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Hyundai Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी