बिना कवर के 2020 Hyundai i20 स्पष्ट रूप से दिखी, जानें खासियत

05/05/2020 - 13:40 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

जो लोग सड़कों पर हुंडई आई20 (2020 Hyundai i20) को देखने के लिए बेकरार हैं, उनके लिए अच्छी खबर हैं, क्योंकि हाल ही में इस नई कार की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि बिल्कुल स्पष्ट है। यह पहली बार है जब इस तरह बिना किसी कवर के लॉन्च से पहले आई20 को स्पष्ट रूप से देखा गया है। आई20 दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर की लोकप्रिय सुपरमिनी की तीसरी जेनरेशन है।

2020 Hyundai I20 Spy Shots 5bf0

नई हुंडई आई20 एक्सटिरियर से लेकर इंटारियर तक में काफी शानदार होने जा रही है और भारत में इसका मुकाबला मारुति बलेनो (Maruti Baleno), टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz), फॉक्सवैगन पोलो (VW Polo) और रेनो क्लियो (Renault Clio) जैसी लोकप्रिय कारों से होगा। Hyundai i20 के 16-इंच अलॉय व्हील इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि ये विशेष रूप से भारत के लिए डेवलप की जा रही यूनिट है।

फीचर्स

2020 Hyundai I20 Spy Picture Bba3

16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के अलावा आई 20 में फुल-वाइड रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, फुल एलईडी हेडलैंप, फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉइलर, शार्क फिन एंटिना, फॉक्स रियर डिफ्यूज़र और एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके विपरीत यूरोप में ये कार 17 इंच के व्हील के साथ उपलब्ध होगी।

संबंधित खबरः जून में 2020 Hyundai i20 नहीं होगी लॉन्च, कंपनी ने दी नई डेडलाइन

इंटीरियर में 10.25-इंच का कस्टमाइज़ेबल आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, जिसमें आठ स्पीकर्स के साथ एक सबवूफर और एलईडी एंब्रॉयडरी लाइटिंग शामिल हैं। ये ऑल-न्यू मॉडल कनेक्टेड कार सर्विस के लिए Hyundai Bluelink Telematics के साथ लैस है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai I20 Rear Quarters Spied 80ed

उम्मीद है कि हुंडई भारत में i20 को निम्नलिखित इंजन वेरिएंट के साथ पेश करेगी:

2020 Hyundai I20

भारत में 2020 i20 की लॉन्च की बात करें तो पहले इसे जून में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण हुए लाकडाउन की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। कंपनी अब इसे सितंबर में लॉन्च करेगी। इस बी-सेगमेंट हैचबैक की प्राइस 5.75 लाख रूपए से लेकर 6.00 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

2020 Hyundai i20 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी