एक्सक्लूसिव: Bajaj Avenger 220 Street हो सकती है बंद, वो भी इसी महीने

06/03/2020 - 11:59 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

आपमें से कई ऐसे लोग थे जो भारत में बजाज एवेंजर 220 (Bajaj Avenger 220 Street) के बीएस6 मॉडल की लॉन्च को लेकर उम्मीद में थे, लेकिन इंडियन ऑटो ब्लॉग को प्राप्त हुई एक एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक बजाज ऑटो (Bajaj Auto) इस बाइक को बंद कर सकती है। वह भी इसी महीने बंद किया जा सकता है।

2018 Bajaj Avenger 220 Street Unveiled Front Right

डीलर सूत्रों ने बताया है कि जब बीएस6 बजाज एवेंजर 220 क्रूज के स्टॉक के लिए कंपनी से संपर्क किया गया तो खबर मिली कि कंपनी बीएस6 मॉडल को डीलरशिप पर डिलेवरी नहीं कर रही है। कुछ सुत्रों ने बताया कि कंपनी ने वास्तव में एवेंजर 220 स्ट्रीट का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और अब से एवेंजर 220 क्रूज बिक्री पर केवल 220 सीसी एवेंजर होगी।

अधिकारिक पूष्टि अभी नहीं

2018 Bajaj Avenger 220 Street Unveiled Side Panel

हालांकि अभी कई डीलर बीएस6 एवेंजर 220 स्ट्रीट के आगमन को लेकर आशान्वित हैं, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। डीलरशिप दोनों मॉडल के लिए 2000-5000 रूपए की टोकन राशि के साथ प्री-बुकिंग भी स्वीकार कर रहे हैं, जबकि बजाज ऑटो ने अभी इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

संबंधित खबरः नई Bajaj Pulsar 125 बीएस6 की प्राइस में होगी वृद्धि, जानें डिटेल

इंडियन ऑटो ब्लॉग ने इस बाबत स्पष्टीकरण के लिए बजाज ऑटो को एक इमेल भी किया है, लेकिन अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है। दरअसल पोर्टफोलियो में ये बाइक्स वो कमाल नहीं कर सकी है, जिसकी कंपनी को उम्मीद थी। इसके अलावा एक और वजह हो सकती है कि कंपनी के पास कम क्षमता और ज्यादा सस्ती एवेंजर 160 स्ट्रीट भी है। इसलिए एवेंजर स्ट्रीट वेरिएंट की बजाय लोग 160 वेरिएंट को चुनेंगे।

पावर आउटपुट

2018 Bajaj Avenger 220 Street Unveiled Instrument

बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट में बजाज एवेंजर 220 क्रूज़ के समान अंडरपिनिंग्स हैं। यह 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जो 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 17.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आरामदायक और थोड़ा स्पोर्टी राइडिंग सीट है। चौड़ा रियर टायर और ट्विन रियर शॉक अच्छी ड्राइव क्वालिटी देता है। बाइक में सिंगल-चैनल ABS भी है।

संबंधित खबरः 1.24 लाख रूपए होगी Bajaj Pulsar NS200 बीएस6 की प्राइस

एवेंजर 220 स्ट्रीट बजाज एवेंजर 220 क्रूज़ के साथ अपने 220 सीसी इंजन को शेय़र करता है। प्राइस की बात करें तो बीएस4 बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट 1.05 लाख रूपए की प्राइस टैग के साथ है, जो बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की प्राइस 83,251 रूपए से करीब 22,000 ज्यादा महंगा है।

Bajaj Auto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी