Hyundai Xcent के नए मॉडल की टेस्टिंग जारी, स्पाई तस्वीरें लीक

13/08/2019 - 16:18 | ,  ,  ,   | Suvasit

इन दिनों Hyundai Xcent के नए मॉडल की टेस्टिंग भारत की सड़कों पर की जा रही है। इस कार को अगले साल के शुरुआती महीनों में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

Hyundai Xcent का नया मॉडल दरअसल, Hyundai Grand i10 Nios से प्रेरित होगा। स्पाई तस्वीरों पर गौर करें तो कार का फ्रंट लुक पूरी तरह से Grand i10 Nios की तरह ही होगा। कार में लगे हनीकॉम्ब पैटर्न कासकेडिंग ग्रिल इसे थोड़ा अलग लुक देंगे।

Hyundai Xcent New Spy

कार की साइड पर नज़र डालें तो Hyundai Xcent के नए अवतार में स्पोर्टी शेप को जारी रखा गया है। वहीं, रियर में नज़र डालें तो यहां नया बूट लिड डिजाइन नज़र आ रहा है। कार में लगे नए कॉम्बिनेशन लैंप ऑडी A4 की तरह नज़र आ रहे हैं।

कार का इंटीरियर बिल्कुल Hyundai Grand i10 Nios की तरह ही होगा। इस कार में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं जिसमें रियर आर्म रेस्ट शामिल है। कार की कलर कोडिंग में भी बदलाव संभव है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Hyundai Xcent का नया अवतार BS-VI 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन और BS-VI U2 1.2-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कार का पेट्रोल इंजन करीब 81 बीएचपी का पावर और 114Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। वहीं, इसका डीज़ल इंजन करीब 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देगा। कार के पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। जबकि कार के डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।

Hyundai Xcent New Spy 2

कंपनी 20 अगस्त को Hyundai Grand i10 Nios को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। ताज़ा खबरों के मुताबिक कंपनी ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट में Hyundai Grand i10 Nios का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को इस कार के पहले यूनिट को तैयार किया गया। इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 11,000 रुपये ग्राहक इस कार को बुक कर सकते हैं।

[स्पाई फोटो सोर्स: autocarindia.com]

Hyundai Xcent की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी