भारत में लॉन्च हुई MG ZS EV इलेक्ट्रिक, प्राइस 19.88 लाख से शुरू

23/01/2020 - 17:07 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 19.88 लाख से शुरू हुई है। यह प्राइस उन र्ग्राहकों के लिए जिन्होंने बुकिंग पहले ही करा रखी थी, जबकि नई बुकिंग के लिए 20.88 लाख से शुरू होगी। फिलहाल ये एसयूवी देश के 5 शहरों- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद उपलब्ध है।

Mg Zs Ev India Price 0fb5

MG ZS EV को लॉन्च होने से पहले ही कुल 2,800 प्री-बुक मिल चुका है। इस तरह इसे मिलने वाली बुकिंग हैरान करने वाली है, क्योंकि भारत में पिछले छः महीनों में जहां केवल 1500 यूनिट कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। वहीं दिसम्बर से बुकिंग शुरू होने के बाद भी MG को 2800 की बुकिंग मिल चुकी है।

पहले ग्राहकों को 1 लाख की छूट

Mg Zs Ev Showcased India 1b52

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जनवरी 2020 तक 2,800 यूनिट की प्री-बुकिंग की गई कारें ग्राहकों को 1 लाख रूपए से कम की प्राइस में मिलेगी। ये सभी यूनिट INR 19,88,000 * (एक्साइट) / INR 22,58,000 * (एक्सक्लूसिव) पर बेचा जाएगी, लेकिन अब जो कार बुक होगी उन्हें INR 20,88,000 * (Excite) / INR 23,58,000 * (Exclusive) पर बेचा जाएगा।

इसे भी पढ़ेः MG ZS EV को लॉन्च से पहले भारत में मिली 2,100 यूनिट की रिकॉर्ड प्री-बुकिंग

इस प्योर इलेक्ट्रिक कार के प्रमुख फीचर में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17 इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, ई-स्मार्ट ईवी 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ईएसआईएम और वाई-फाई कनेक्टिविटी और ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ शामिल है। इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम i-SMART EV 2.0 तकनीक के साथ है।

बैटरी पैक

MG ZS EV एक IP67 रेटेड 44.5 kWh बैटरी के पैक की गई है। बैटरी पैक SAIC-CATL द्वारा डेवलप किया गया है, जो कि 142.7ps की पावर और 353nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कार की बैटरी अपडेट, रेंज अलर्ट, 360 स्पाइडर नेविगेशन, चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देने के लिए टेक्नोलॉजी से लैस है। भारत में इस प्योर इलेक्ट्रिक का मुकाबला Tata Nexon EV और Hyundai Kona Electric से है।

MG ZS EV की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी