Bajaj Auto की प्राइस अपडेट, नई Bajaj Pulsar 125 सहित कई के बढ़े दाम

19/09/2019 - 11:01 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar 125 के प्रीमियम एडिशन की नई प्राइस की घोषणा की है। अब यह नई प्रीमियम बाइक स्टैंडर्ड एडिशन की बाइक की तुलना में 3,904 ज्यादा महंगी होगी। अब यह ग्राहकों के लिए 70,618 रूपए में उपलब्ध है, जबकि स्टैंडर्ड बाइक की प्राइस 66,714 रूपए है।

Bajaj Pulsar 125 With Split Seats 86b4

बता दें कि Bajaj Pulsar 125 का प्रीमियम एडिशन इस महीने के शुरुआत में ही अपने चुनिंदा डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। स्टैंडर्ड बाइक की तुलना में यह मॉडल कई अपडेट पैक से लैस होगी, जो इसे काफी स्पोर्टी लुक देने का कार्य करेगी। इसे एक नया फ्यूल टैंक प्राप्त हो रहा है। बाइक की बॉडी पर विभिन्न ग्राफिक्स के जरिए प्रीमियम टच देने की भी की कोशिश की गई है।

फीचर और पावर

Bajaj Pulsar 220f Cover Ef4e

इसके विपरीत स्टैंडर्ड पल्सर 125 भी कई नए पैक के साथ लैस होगी। बताया जा रहा है, दोनों बाइक एक ही तरह के हार्डवेयर और इंजन स्पेसिफिकेशन प्राप्त करेंगे। एंकरिंग हार्डवेयर में 170 मिमी फ्रंट और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड के रूप में शामिल हैं, जबकि 240 मिमी फ्रंट डिस्क एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेः Bajaj Pulsar रेंज की प्राइस में होगी बढ़ोत्तरी, जानिए कब होगा लागू?

पल्सर 125 पर सेफ्टी नेट मैकेनिकल कंबाइल सिस्टम भी शामिल है। इसका इंजन बीएस-4 के अनुरूप होगा और यह 124.4 सीसी के एयर-कूल्ड डीटीएस-आई मोटर के साथ 8,500 आरपीएम पर 12ps और 6,500 आरपीएम पर 11nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

अन्य बाइक की प्राइस भी हुई अपडेट

Bajaj Pulsar 125 Neon Left Side B24c

बाइक के अन्य अपडेट की बात करें तो कंपनी ने पल्सर और एवेंजर रेंज की प्राइस में संशोधन किया है। पल्सर और एवेंजर ब्रांड की बाइक 1,696 रुपये तक महंगी हो गई हैं, जबकि नियान को भी एक ही लेवल पर रिटेल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेः ये हैं भारत की सबसे सस्ती और माइलेज वाली 5 बाइक, कीमत 55,000 रूपए के अंदर

कंपनी के प्रमुख उत्पाद, 2019 डोमिनार 400 यूजी की प्राइस में भी संसोधन किया गया है। अब यह 1,90,002 रुपए में उपलब्ध है। यह नई प्राइस पिछले प्राइस की तुलना में 10,001 रुपए ज्यादा है।

Bajaj Pulsar 125 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी