नई Honda Jazz (फेसलिफ्ट) को मिलेगा केवल पेट्रोल इंजन

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज (2020 Honda Jazz) का बीएस6 वर्जन अब केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि कंपनी होंडा जैज (2020 Honda Jazz) को बीएस6 वर्जन को केवल पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी में है, जबकि डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी जल्द ही इस कार को लॉन्च करेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार भारत में साल 2015 में लॉन्च हुई थी और बीएस4 वर्जन में इसे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिला था। पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन, जबकि कार के डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था।

क्यों लिया फैसला

बताया जा रहा है कि होंडा (Honda) पावरट्रेन स्ट्रैटिजी पर कार्य कर रही है, क्योंकि साल 2019 और 2020 में कंपनी की कुल बिक्री में 80 पर्सेंट पेट्रोल और 20 पर्सेंट डीजल मॉडल थे। हालांकि, ये रेसियो अलग-अलग मॉड़ल के लिए अलग-अलग दिखा। इसलिए कंपनी अब केवल टॉप सेलिंग डीजल मॉडल को ही बीएस6 में अपग्रेड कर रही है।

संबंधित खबरः Honda Jazz फेसलिफ्ट का टीजर जारी, धांसू होंगे कार के नए फीचर्स

होंडा की 4-मीटर से छोटी WR-V, Amaze और Jazz नाम की तीन कारें हैं, जिसमें डब्ल्यूआर-वी और अमेज के डीजल मॉडल की डिमांड अच्छी रही है, इसलिए इन्हें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन में पेश किया जा रहा है, जबकि जैज के खरीदार पेट्रोल मॉडल बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ फिर से लाया जाएगा।

लाकडाउन में खुले शोरूम

रिपोर्ट के मुताबिक अपडेटेड होंडा जैज में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और इसे फ्रेश लुक देने के लिए डिजाइन में हल्का बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा इस प्रीमियम हैचबैक में कुछ नए फीचर भी शामिल किए जाएंगे। नई कार को एलईडी हेडलाइट्स भी मिल सकती है।

संबंधित खबरः Honda शोरूम खुले, लॉन्च होगी नई City, Jazz और 2020 WR-V

भारत में कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के बीच मिली छूट के कारण होंडा इंडिया (Honda India) ने अपने सोरूम रिओपन कर दिए हैं। इसके तहत कंरनी के करीब 118 शोरूम और 155 सर्विस सेंटरों को फिर से खोला है। लिहादा अब जल्द ही नई होंडा सिटी (2020 Honda City), होंडा जैज़ (2020 Honda Jazz) और होंडा डब्ल्यूआर-वी (2020 Honda WR-V) को लॉन्च कर सकती है।

Honda Jazz- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter