डीलरशिप पर दिखी नई Honda WR-V फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च

21/05/2020 - 11:02 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

नई होंडा डब्ल्यू आर-वी (Honda WR-V) का फेसलिफ्ट एडिशन भारतीय डीलरशिप पर पहुंचने लगी है और इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि जल्द ही इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले हमने अपने कई लेख में आपको इस कार के बारे में बताया था और हाल ही में उद्योग में छूट मिलने के बाद कंपनी ने अपना ऑपरेशन शुरू किया है।

2020 Honda Wr V Exterior Interior Featured Image 9

इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज (2020 Honda Jazz) का बीएस6 वर्जन अब केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि कंपनी होंडा जैज (2020 Honda Jazz) को बीएस6 वर्जन को केवल पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी में है, जबकि डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी जल्द ही इस कार को लॉन्च करेगी।

इंटीरियर

2020 Honda Wr V Facelift Interior Dashboard 3de5

 

हम आपको नई होंडा डब्ल्यूआर-वी के एक्सटारियर के बारे में पहले ही बता चूके है। इसलिए इंटारियर की बात करते हैं कंपनी ने WR-V के इंटीरियर डिज़ाइन को अपरिवर्तित रखा है और पहले की तरह, केबिन में एक ब्लैक कलर स्कीम है और यह टच-ऑपरेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।

संबंधित खबरः कैसा होगा Jeep Compass की कंपटीटर Honda ZR-V का डिजाइन

एक्सटीरियर में डब्ल्यूआर-वी को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, मिड-लाइफ अपडेट के साथ एलईडी लाइट गाइड के साथ एक नया रेडिएटर ग्रिल और नया रियरलैंप को है। कार का शेष डिजाइन अपरिवर्तित है। यहां तक ​​कि 16 इंच का अलॉय व्हील भी पहले की तरह है। ये कार रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्रीमियम अंबर मेटैलिक, मॉडर्न स्टील मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और व्हाइट ऑर्किड पर्ल कलर ऑप्श में उपलब्ध थे।

पावर रेसियो

2020 Honda Wr V Facelift Front Exterior C591

होंडा डब्ल्यूआर-वी को आउटगोइंग ने मॉडल के 1.2-लीटर i-VTEC SOHC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC DOHC डीजल इंजन के अपग्रेड बीएस6 इंजन के साथ पेश करेगी, जिसका पावर और टॉर्क रेसियो पहले की तरह होंगे। बीएस4 एडिशन में कार पेट्रोल इंजन में 90 PS और 110 Nm हैं और डीजल इंजन में क्रमशः 100 PS और 200 Nm हैं।

संबंधित खबरः नई Honda Jazz (फेसलिफ्ट) को मिलेगा केवल पेट्रोल इंजन

आउटगोइंग Honda WR-V की तरह, पेट्रोल इंजन वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीज़ल इंजन वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड होगा। फ्यूल इकोनमी रेटिंग आउटगोइंग मॉडल का 17.5 किमी/लीटर (पेट्रोल) और 25.5 किमी/लीटर (डीजल) से अलग हो सकती है।

Honda WR-V की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी