बीएस6 अपग्रेड के साथ Honda WR-V फेसलिफ्ट को मिलेंगे कई नए फीचर्स

नई 2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) फेसलिफ्ट की आधिकारिक डिटेल सामने आ गई है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाना है। नया मॉडल न केवल बीएस6 में अपडेट होगा, बल्कि इसके डिजाइन में अपडेट होगा और कई नए इक्वीपमेंट प्राप्त होंगे। Honda WR-V का बीएस6 अपग्रेड मिड-साइकिल रिफ्रेश भी होगा।

इस नई क्रॉसओवर-स्टाइल सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक को हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ नया रेडिएटर ग्रिल और सॉलिड विंग क्रोम ग्रिल मिला है। कार के हैलोजन हेडलैम्प्स को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स से बदल दिया गया है, जबकि रियर कॉम्बिनेशन लैंप को ट्वीक किया गया है। इसके अलावा इसे सी-शेप एलईडी टेल लाइट भी मिल रहे हैं।

फीचर्स और पावर

फीचर्स की बात करें तो आउटगोइंग मॉडल की तरह ही बीएस6 मॉडल भी 7.0 इंच के Digipad 2.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लैस होगी और Apple CarPlay, Android Auto और sat-nav को सपोर्ट करेगी। इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, 16-इंच के अलॉय व्हील्स और ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स जैसे अन्य फीचर्स भी कार को मिलेंगे।

संबंधित खबरः Honda WR-V का नया V वेरिएंट लॉन्च, S और VX हुई अपडेट

आउटगोइंग Honda WR-V 1.2-लीटर के i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है और नेचुरल एस्पिरेटेड चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन से 6,000rpm पर 90ps और 4,800 rpm पर 110nm का टार्क जेनरेट करती है। यह ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल के साथ है। इसी तरह टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन से 3,600rpm पर 100ps और 1,750 rpm पर 200nm का टार्क डेवलप करती है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।

प्राइस

इस तरह जब  Honda WR-V का इंजन बीएस6 में अपग्रेड होगा तो इसके आउटपुट रेसियो भी समान होने चाहिए। हालांकि अपग्रेड होने के बाद कार की प्राइस में वृद्धि की पूरी उम्मीद है। होंडा जल्द ही अपग्रेड कार को लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है।

ओल्ड Honda WR-V पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस

  • WR-V S MT Edge+ एडिशन- 8,08,050 रूपए
  • WR-V S MT - 8,15,000 रूपए
  • WR-V VX MT - 9,25,000 रूपए
  • WR-V VX MT एक्ज्यूकेटिव एडिशन- 9,35,050 रूपए

ओल्ड Honda WR-V डीजल की प्राइस

  • WR-V S MT Edge+ एडिशन- 9,16,050 रूपए
  • WR-V S MT - 9,25,000 रूपए
  • WR-V V MT - 9,95,000 रूपए
  • WR-V VX MT - 10,35,000 रूपए
  • WR-V VX MT एक्ज्यूकेटिव एडिशन- 10,48,050 रूपए

2020 Honda Wr V Facelift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter