2020 Mercedes-Benz GLS की डेट कन्फर्म, 17 जून को होगी लॉन्च

मर्सिडिज बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी नई जेनरेशन की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (2020 Mercedes-Benz GLS) की लॉन्च डेट की पूष्टि कर दी है। इस कार को भारत में 17 जून, 2020 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च के डेट की घोषणा सोशल मीडिया पर किया। नई कार पिछले जेनरेशन की तरह CKD यूनिट के रूप में भारत में लाई जाएगी और पूणे के प्लांट में असेंबल किया जाएगा।

वास्तविकता देखी जाए तो नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस के लिए किट पहले से ही यहां हैं और हमें उम्मीद है कि एसयूवी को 90 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। कार में मल्टीबीम एलईडी हेडलैम्प्स स्टैंडर्ड के रूप में हैं, जिसमें एलईडी हेडलैम्प में कुल 112 एलईडी और तीन एलईडी है।

फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (2020 Mercedes-Benz GLS) को फ्रंट एप्रन में क्रोम-प्लेटेड अंडर-गार्ड भी मिला है जिसमें बड़ी एयर इनलेट ग्रिल है और बोनट दो पावर डोम के साथ आता है। रियर में थ्री-डायमेंड एलईडी टेललैंप के साथ थ्री-डायमेंशनल पैटर्न, अंडरबॉडी क्लैडिंग, सिल्वर स्किड प्लेट और क्रोम बेज़ल्स के साथ ड्यूल एग्जॉस्ट मफलर और साधारण-सा दिखने वाला रियर बम्पर है।

संबंधित खबरः Mercedes Benz ने लॉन्च की C63 Coupe, प्राइस 1.33 करोड़ रूपए

पहले की तुलना में नई GLS का आकार बड़ा हो गया है और अब ये 77 मिमी लंबी और 22 मिमी चौड़ी है और 60 मिमी लंबी व्हीलबेस के साथ आएगी। इसे अब 6 सीटर एडिशन के रूप में पेश किया जाएगा। डैशबोर्ड में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए स्प्लिट स्क्रीन की बड़ी सिंगल यूनिट टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ कई नए फीचर्स हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

इंडिया के डेवलप हुआ मॉडल के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आने की संभावना है। इसके साथ V8 पेट्रोल इंजन होगा, जबकि डीजल में GLS 400 d होने की संभावना है, जो इन-लाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है और 330bhp और 700nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार के साथ 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, AIRMATIC एयर सस्पेंशन सिस्टम के साथ एडाप्टिव डंपिंग सिस्टम प्लस को भी स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाएगा।

Mercedes-Benz GLS- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter