2021 Audi A3 सेडान का एक्सटीरियर लीक, भारत में होगी लॉन्च

03/04/2020 - 15:23 कार,   Deepak Pandey

भारत के लिए डेवलप हो रही ऑडी ए3 (Audi A3) सेडान का एक्सटीरियर लीक हो गया है। यह इस कार का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन है, जिसे ऑडी AU381/0 CN_KL का कोडनेम दिया गया है। इस सेडान को चीन में डेवलप किया जा रहा है और भारत को स्टैंडर्ड व्हीलबेस एडिशन मिलने की संभावना है। इस तरह ये कार यूरोप में प्रोडक्शन में भी एंट्री करेगी।

डिजाइन की बात करें तो न्यू जेनरेशन सेडान प्रोफाइल पर पिछले मॉडल की तरह दिखती है और अन्य डिजाइन क्यूस भी पहले की तरह होने चाहिए। हालांकि न्यू जेनरेशन सेडान की प्रोफाइल अपने आउटगोइंग से भले ही मिलती जुलती है, लेकिन अभी तक इस कार का लंबा व्हीलबेस एडिशन नहीं बनाया गया था।

फीचर्स

नई ऑडी ए3 सेडान कूप की तरह नहीं दिखती है इसलिए कंपनी को धन्यवाद दिया जाना चाहिए। छोटे बोनट के साथ ग्रीनहाउस और टेल लैंप डकेट स्पॉइलर के साथ फिनिश होते है। फोर-रिंग ब्रांड के सभी नए चार-डोर्स कॉम्पैक्ट लक्जरी सेडान हमें इस कार के पिछले मॉडल की याद दिलाते हैं।

संबंधित खबरः भारत के लिए अपडेट हो रही है Audi A3 सेडान- IAB रेंडरिंग

इंटीरियर में कार को मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, 19-इंच के व्हील, 12.3-इंच वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सैट-नेव, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, एलटीई-ए, वाई-फाई हॉटस्पॉट और एलेक्सा जैसे कुछ प्रमुख फीचर्स होंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन

ऑल-न्यू ऑडी ए 3 सेडान आउटगोइंग मॉडल की तुलना में थोड़ा लंबी होनी चाहिए, जो कि 4,458 मिमी है, जबकि पावर में इसे 1.5-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन (150 PS / 250 Nm) w / o माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, दूसरे एडिशन में 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन (190 PS / 320 Nm और 230 PS / 350 Nm) के साथ पेश किया जाना चाहिए।

संबंधित खबरः Audi Q3 Sportback - 2019 थाई मोटर एक्सपो, देखिए नई तस्वीरें

इसी तरह कार का तीसरा एडिशन (116 PS / 300 Nm, 150 PS / 360 Nm और 190 PS / 400 Nm) में 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन में होना चाहिए। ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीदारों के पास 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन होगा। क्वाट्रो AWD सिस्टम उपलब्ध होगी।

भारत में होगी लॉन्च

रिपोर्ट के मुताबिक ऑडी ए3 सेडान (लॉन्ग-व्हीलबेस) का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और ऑडी संभवतः इस कार को भारत में 2021 के मध्य में लॉन्च करेगी। इसके अलावा हाल फिलहाल कंपनी भारत में इसी महीने ऑल-न्यू Q3 कॉम्पैक्ट लक्जरी एसयूवी लॉन्च कर सकती है।

[इमेज सोर्स: new.qq.com और sohu.com]

Audi A3- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter