डीलरशिप पर आनी शुरू हुई BMW M8 Coupe, जल्द होगी भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू (BMW) भारत में अपनी लक्जरी कार बीएमडब्ल्यू एम8 कूप (BMW M8 Coupe) को लॉन्च करने जा रही है और अब ये भारत के डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। हाल ही में डीलरशिप से आई तस्वीरों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है। भारत में इस कार का मुकाबला मर्सिडीज-एएमजी एस 63 कूप से होगा।

बीएमडब्ल्यू 8 सीरीज फैमिली में एक कूप, एक कैब्रियोलेट और एक ग्रे कूप शामिल है और हर एक का हॉट एडिशन भारत में उपलब्ध है, जबकि अब भारत को केवल एम एडिशन कूप मिलने की संभावना है। M वेरिएंट को दो सब-वेरिएंट रेगुलर और कॉम्पिटिशन में बांटा गया है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कॉम्पिटिशन वेरिएंट को स्पेशल चेसिस ट्यूनिंग, स्पोर्टियर स्टाइल, विशेष इंजन माउंटिंग जैसे कई एलिमेंट प्राप्त हो रहे हैं। एक्सटीरियर में स्पोर्ट किडनी ग्रिल के साथ ब्लैक डबल स्ट्रिप, हाई-ग्लॉस क्रोम एम 8 लोगो और हाई-ग्लोस ब्लैक सराउंड, हाई-ग्लोस ब्लैक मॉडल लेटरिंग है।

संबंधित खबरः बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की धांसू कॉम्पैक्ट SUV BMW X1 फेसलिफ्ट, प्राइस 35.90 लाख

एम-स्पेशल फ्रंट और रियर एप्रन, एयर ब्रेथ्स, ओआरवीएम, 20-इंच के स्पेशल एम अलॉय व्हील हैं। इसी तरह इंटीरियर में कई स्पोर्टी बिट्स जैसे- नई डेलवप्ड स्पोर्ट्स सीटें हैं, जिनमें हेड रिस्ट्रेन्ट पर मॉडल बैज के साथ, एम स्टीयरिंग व्हील के एम बटन, स्टार्ट/स्टॉप बटन, नए डिजाइन किए ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन लीवर और बहुत कुछ है।

पावर और प्राइस

कार के दोनों वेरिएंट हाई परफार्मेंस वाले 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 पेट्रोल इंजन से संचालित होते हैं। रेग्यूलर वेरिएंट 6,000rpm पर 600ps की मैक्सिमम पावर और 1,800-5,600rpm पर 750nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह कॉम्पिटिशन वेरिएंट 6,000rpm पर 625ps और 1,800-5,800rpm पर 750nm का टॉर्क देता है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और AWD सिस्टम स्टैंडर्ड हैं।

संबंधित खबरः BMW 5 सीरीज की 530i Sport हुई लॉन्च, प्राइस 55.40 लाख रूपए

ये कारें कम से कम क्रमशः 250 किमी/घंटा से लेकर 305 किमी/घंटा की रफ्तार से भर्राटा भर सकती हैं। भारत में बीएमडब्ल्यू एम 8 कूप की प्राइस 2 करोड़ (एक्स-शोरूम) रूपए से ऊपर होने की संभावना है, क्योंकि इसकी प्रमुख कंपटीटर मर्सिडीज-एएमजी एस 63 कूप की प्राइस 2.60 करोड़ (एक्स-शोरूम) रूपए है।

BMW M8 Coupe- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter