नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mercedes Benz E-Class LWB, जानें कीमत

Mercedes Benz E-Class LWB को नए फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। इस लग्ज़री कार के नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 57.5 लाख रुपये रखी गई है।

इस कार के साथ कंपनी दो BS-VI इंजन का ऑप्शन दे रही है। इसमें एक M264 2.0- लीटर पेट्रोल इंजन है जो 197 PS का पावर और 300Nm का टॉर्क देता है। ये पिछले मॉडल के मुकाबले 13 PS का ज्यादा पावर देता है। इस दमदार इंजन की बदौलत ये कार 8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

कार दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

इंजन स्पेसिफिकेशन

दूसरी तरफ, Mercedes Benz E-Class LWB के साथ एक OM 654 2.0-लीटर डीज़ल इंजन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है जो 194 hp का अधिकतम पावर और 400Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन की बदौलत कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 7.3 सेकेंड का वक्त लगता है। इन दोनों BS-VI इंजन को 9G TRONIC 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Mercedes Benz E 350 को फिलहाल BS-VI इंजन से लैस नहीं किया गया है। लेकिन, इस साल के अंत तक इस कार में भी BS-VI इंजन लगा दिया जाएगा। इस कार में OM 656 3.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 286 PS का अधिकतम पावर और 600Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

Mercedes Benz E-Class LWB दो ग्रेड में उपलब्ध है जिसे 'Expression' और 'Exclusive' नाम दिया गया है। Exclusive ग्रेड में डुअल डिस्प्ले सेटअप (12.3 इंजन फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का डिस्प्ले) लगाया गया है। पहले ये फीचर भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं था। इसके अलावा कार में रियर वायरलेस चार्जर, टचस्क्रीन और रियर सेंटर आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

मर्सिडीज़-बेंज़ का भारत में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। कंपनी इस साल भी कई नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी।

Mercedes Benz E-Class LWB का मुकाबला BMW 5 Series से होगा।

कीमत (एक्स- शोरूम)

E 200 Expression - 57.50 लाख रुपये
E 200 Exclusive - 61.50 लाख रुपये
E 220 d Expression - 58.50 लाख रुपये
E 220 d Exclusive - 62.50 लाख रुपये

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter