Suzuki Burgman Street 125 बीएस6 नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, प्राइस  77,900 रूपए

सुजुकी (Suzuki) ने 77,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए की प्राइस के साथ Suzuki Burgman Street 125 को भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले मॉडल की तुलना में नई बर्गमैन स्ट्रीट 125 करीब 6,898 रूपए महंगी है। अब स्कूटर भारत में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है और इसे मैट बोर्डो रेड का एक नया कलर ऑप्शन मिल रहा है।

बता दें कि स्कूटर को इस महीने की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2020 में पहली बार प्रदर्शित किया गया था। स्कूटर के पावरट्रेन को कार्बोरेटर की जगह अब फ्यूल इंजेक्शन और इंजन के इनलेट वाल्व मिल रहा है। कलर ऑप्शन नई सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 को ग्लास स्पार्कल ब्लैक की जगह एक नया मैट बोर्डो रेड ऑप्शन मिल रहा है।

फीचर्स और पावर

इस नई पेंट योजना को पहले एक्सेस 125 एसई में पेश किया गया था, जबकि मेटैलिक मैट ब्लैक, मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे और पर्ल मिराज व्हाइट के अन्य मौजूदा कलर ऑप्श को बरकरार रखा गया है। अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डीसी चार्ज सॉकेट और एल्यूमीनियम फुटपेग और एक रैक शामिल है।

संबंधित खबरः बीएस6 एडिशन में लॉन्च हुई Suzuki Access 125, प्राइस 64,800 रूपए

124 सीसी को रिप्लेस करते हुए, दो-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। जबकि पावर आउटपुट BS-IV वर्जन जैसा ही है, हालांकि टॉर्क फिगर में 0.2 Nm की कमी हुई है। BS-VI सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 अब एक एकीकृत इंजन स्टार्ट और हैंडलबार के बाईं ओर किल स्विच के साथ लैस किया गया है।

अन्य अपडेट

सुजुकी ने अपने MotoGP लाइवर में ऑटो एक्सपो 2020 में यूरोपियन स्टाइल के स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट 125 को भी शोकेस किया था। MotoGP की यह पेशकश जल्द ही Suzuki Burgman Street 125 में पेश की जा सकती है। कंपनी लोगों के फीडबैक के आधार पर इस ऑप्शन को लॉन्च करने का फैसला कर सकती है।

Suzuki Burgman Street 125- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter