बीएस6 Vespa Notte 125 हुई लॉन्च, प्राइस 91,864 रूपए

29/05/2020 - 16:25 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

पियाजियो इंडिया (Piaggio India) भारत में वेस्पा नोट 125 (Vespa Notte 125) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 91,864 रूपए है और यह कंपनी की पूरी लाइन-अप में सबसे सस्ती वेस्पा स्कूटर है। बीएस4 एडिशन की तुलना में नई वेस्पा बीएस6 में अपग्रेड इंजन के अलावा कोई बदलाव नहीं किय़ा गया है।

Vespa Notte

आउटगोइंग मॉडल वेस्पा नोट की तुलना में नई वेस्पा की प्राइस 17 हजार रूपए ज्यादा है। इसके पहले इसकी कीमत 74,831 रूपए थी। कंपनी ने स्कूटर की प्राइस को कम रखने के लिए वेस्पा में कुछ कट किए हैं, जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग और कोई फ्रंट डिस्क ब्रेक भी नहीं है। यहां तक की ऑप्शन में भी नहीं।

फीचर्स और डिजाइन

Vespa Notte 125 Front 3 Quarter Fdbb

अन्य वेस्पा स्कूटर की तरह, नोट 125  में भी रेट्रो-माडर्न डिज़ाइन है और इसे गोल हेडलैम्प, रियरव्यू मिरर, चौड़ी और आरामदायक सीट, सिंगल-पीस पिलियन ग्रैब रेल और बड़े फ्लोरबोर्ड मिल रहे हैं। वेस्पा नोट 125 बीएस6 को कंपनी ने 90 मिमी चौड़े टायर (फ्रंट और रियर दोनों) दिए हैं, जो लगभग 10 इंच के व्हील के साथ है।

संबंधित खबरः बीएस6 Vespa VXL 149 और Vespa SXL 149 लॉन्च, प्राइस 1.22 लाख

वेस्पा नोट 125 (Vespa Notte 125) के बीएस6 वर्जन में एबीएस के बजाय ब्रेकिंग के लिए सीबीएस (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) है। शॉक एब्सोर्प्शन एयरक्राफ्ट-डेरिवेड सिंगल साइडियर फ्रंट सस्पेंशन के साथ एंटी-डाइव कैरेक्टर और ड्यूल टोन वाले हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ रियर सस्पेंशन के साथ है।

अपग्रेड इंजन

Vespa Notte 125 Engine 83bc

नई वेस्पा नोट 125 बीएस6 में अपग्रेड इंजन के साथ 3 उत्प्रेरक कन्वर्टर्स हैं, जो 125 सीसी की सिंगल-सिलेंडर इंजन ईंधन-इंजेक्शन यूनिट है और है। 7,500 आरपीएम पर 7.30 kW या 9.92 PS की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर  9.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 3 वाल्व, एल्यूमीनियम सिलेंडर हेड, ओवरहेड कैम और रोलर रॉकर आर्म भी है और ट्रांसमिशन के लिए CVT यूनिट है।

Vespa की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी