मेड इन इंडिया Gemopai Miso इलेक्ट्रिक जून में होगी लॉन्च

28/05/2020 - 11:22 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारतीय बाजार में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दस्तक देने जा रहा है। जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता जिमोपाई (Gemopai) एक नया मिनी स्कूटर लाएगी, जिसे जेमोपाई मिसो (Gemopai Miso) के नाम से जाना जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर का एक टीजर जारी किया है और इसे जून में लॉन्च किया जाएगा।

Gemopai Miso
[प्रतीकात्मक तस्वीर]
 

इस बारे में जेमोपाई (Gemopai) का कहना है कि कि यह मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर इफिशिएंट, वैल्यू फॉर मनी और कम्फर्टेबल पर्सनल मोबिलिटी वीइकल होगा और कोरोना वायरस माहामारी के दौर में यह मिनी स्कूटर पर्सनल यूज के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा।

दो वेरिएंट में होगा उपलब्ध

Gemopai Miso Mini Electric Scooter Teaser E993

कंपनी ने कहा है कि जेमोपाई मिसो इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरियंट में उपलब्ध होगा और इसका इस्तेमाल पर्सनल यूज के साथ माल ढोने के लिए भी किया जा सकेगा। माल वाहक के रूप में यह मिनी स्कूटर स्टैंडर्ड लोडिंग कैरियर के साथ होगा और बिना कैरियर के भी उपलब्ध होगा। लिहाजा रोजाना की यात्रा के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

संबंधित खबरः Gemopai Astrid Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, प्राइस 79,999 रूपए से स्टार्ट

जेमोपाई का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक स्कटूर मेड इन इंडिया है और बैटरी पैक को छोड़कर जेमोपाई मिसो को देश में ही असेंबल और मैन्युफैक्चर किया गया है। इसके साथ कई बैटरी ऑप्शन होंगे और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 65 किलोमीटर का माइलेज देगा।

स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं

हालांकि जेमोपाई ने अभी तक मिसो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के किसी भी स्पेसिफिकेशन को जारी नहीं किया है। हालाँकि, हम जानते हैं कि इसमें बैटरी के अलग-अलग विकल्प होंगे। कंपनी लोकलाइजेशन स्तर को बनाए रखने के लिए, भारत में ही इस मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण और संयोजन करेगी।

संबंधित खबरः भारत में BattRE GPSie Electric स्कूटर लॉन्च, प्राइस 65,000 रुपए

बता दें कि जेमोपाई कंपनी Goreen E-Mobility और Opai Electric का जॉइंट वेंचर है, जिसे साल 2016 में स्थापित किया गया था। Opai Electric के पास क्वॉलिटी इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स बनाने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। कंपनी ने दुनिया भर में 1.5 करोड़ से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-वीलर बेच चूका है।

EV की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी