स्कूटर्स की खरीद पर Hero Electric दे रही है भारी डिस्काउंट

21/04/2020 - 16:53 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खरीद पर ग्राहकों के लिए छूट दे रही है। ये छूट करीब 5 हजार रुपये की नगद छूट है। कंपनी ने हाल ही में ऑनलाइन बिक्री की घोषणा है, जिसके तहत फ्लैश लेड-एसिड (Flash lead-acid) लो-स्पीड वाले मॉडल को छोड़कर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज उपलब्ध है।

Hero Flash La Red Right Front Quarter D6c0

कंपनी ने स्पष्ट किया है ये ऑनलाइन बिक्री 17 अप्रैल से 15 मई 2020 के बीच की गई ऑनलाइन बुकिंग के लिए सीमित है और बुकिंग अमाउंट 2,999 रुपये है, जो कि नॉन-रिफंडेबल है। हालांकि, अगर लॉकडाउन जून के बाद भी जारी रहता है, तो बुकिंग अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। लॉकडाउन खुलने के बाद और जून अंत तक स्कूटर की डिलेवरी हो जाएगी।

केवल ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध

Hero Flash La Red Right Side 6c0a

इसके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक Glyde और Velocity पर भी 3 हजार रुपए की छूट दे रही है और रेफरेंस परचेज पर मौजूदा ग्राहकों को 1 हजार रुपये का कैश बेनिफिट देगी। ये ऑफर भी केवल ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध हैं और कंपनी साथ में फाइनेंस का ऑप्शन भी दे रही है।

संबंधित खबरः Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक पर भारी छूट, केवल 29,990 रूपए में खरीदें

हीरो इलेक्ट्रिक के मौजूदा पोर्टफोलियो में फ्लैश, Nyx, ऑप्टिमा, डैश और फोटॉन रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। इनके अलावा Glyde और इलेक्ट्रिक साइकल Velocity भी मौजूद हैं, जिनमें हाई-क्वॉलिटी लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी ने फरवरी में ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की थी। AE-47 नाम की इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होंगे लॉन्च

Hero Flash La Silver Right Side 4deb

AE-47 को लेकर हीरो का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलेगी, जो साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा। कंपनी ने एक्सपो में हाई-स्पीड स्कूटर AE-55 को भी शोकेस किया था, जिसमें कनेक्टिविटी फीचर्स और एक डेडिकेटेड स्मार्टफोन ऐप है, जबकि AE-3 नाम की एक इलेक्ट्रिक ट्राइक भी पेश हुई थी, जिसमें 250W मोटर है और ये 100 किमी की रेंज देगा।

Hero Electric की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी