कैसा होगा Bajaj Pulsar RS400 का डिजाइन और लुक? जानें डिटेल

26/05/2020 - 10:26 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) नई बजाज पल्सर आरएस400 (Bajaj Pulsar RS400) को लॉन्च करने की योजना बना रही है और इस पर कार्य किया जा रहा है। हालांकि अभी इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल सामने नहीं आ सकी है, लेकिन इंडियन ऑटो ब्लाग (IndianAutosBlog.com) के डिजिटल डिजाइनर शोएब कलानिया ने इस बाइक का एक रेंडर इमेज तैयार करके ये बताने का प्रयास किया है कि आखिर ये नई बाइक देखने में कैसी होगी?

Bajaj Pulsar Rs400 Rendering Red D992

इमेज के मुताबिक पल्सर आरएस400 (Bajaj Pulsar RS400) अपने छोटे भाई, बजाज पल्सर आरएस200 (Bajaj Pulsar RS200)  की तुलना में ज्यादा आक्रामक डिजाइन के साथ होगी और इसकी स्टाइल पहले की तुलना में ज्यादा शॉर्प होगी। बाइक को आकर्षक ग्राफिक्स के साथ पूरी तरह से बदल दिया गया है और ये फ्रंट फेयरिंग के साथ भी है। कंपनी ने बाइक के अगले सिरे को निचले और मध्य भाग में मोड़ दिया  है।

बाइक का लुक

Bajaj Pulsar Rs400 Rendering Black 72ef

नई पल्सर 400 के ओवरआल लुक को ट्विन-हेडलैंप सेटअप शानदार बना रहा है और स्पोर्टी लुक के साथ एक संशोधित फ्रंट फेंडर भी है। रेंडर इमेज में दर्शाई गई पल्सर RS400 में बजाज डोमिनार 400 से भी कई पार्ट्स लिए गए हैं, जिसमें एलॉय व्हील्स, रियर काउल, टेल सेक्शन के साथ टेल सेक्शन और रियर फेंडर शामिल हैं।

संबंधित खबरः विदेशों के लिए Bajaj Pulsar RS400 पर कार्य शुरू, अगस्त में होगी लॉन्च

बाइक में स्प्लिट सीट्स भी हैं, लेकिन राइडर के सीट की ऊंचाई बजाज पल्सर RS200 से कम है। इसका मतलब यह है कि पल्सर RS400 छोटी सवारियां भी इस पर सहज महसूस करेंगी। इसके अन्य फीचर्स में फ्यूल टैंक पर साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, रियर टायर हगर, इंजन काउल और 3 डी पल्सर लोगो शामिल हैं। रेंडर इमेज को रेड, ब्लैक और व्हाइट तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar Rs400 Rendering White 6787

अभी बजाज पल्सर आरएस 400 के स्पेसिफिकेशन पर बात करना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन संभावना है कि डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400) के 3 स्पार्क प्लग, फ्यूल इंजेक्शन और डीओएचसी वाला 373.3 सीसी सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन थोड़े परविर्तन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Bajaj Platina 100 बीएस6, प्राइस 47,763 रूपए

नई पल्सर भी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, फुल-एलईडी लाइटिंग, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक से लैस होगी। बजाज पल्सर RS400 को सबसे पहले इस साल अगस्त में इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाना है, लेकिन भारत में इसकी लॉन्च डिटेल के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Bajaj Auto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी