Bajaj Auto ने Discover रेंज की बाइक को स्थाई रूप से किया बंद

24/04/2020 - 16:25 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) इन दिनों अपने प्रोडक्ट पोर्टपोलियो को बीएस6 में अपग्रेड कर रही है और एक के बाद एक नई बाइक मार्केट में उतार रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी वेबसाइट से लोकप्रिय बाइक बजाज डिस्कवर (Bajaj Discover) रेंज को हटा दिया है, जिससे प्रतीत होता है कि कंपनी कम्यूटर रेंज के 110 cc और 125 cc बाइक को बंद करना चाहती है।

Bajaj Discover 125 St R Front Three Quarter Left B

हालांकि कंपनी की ओर से अभी डिस्कवर रेंज को स्थाई तौर पर बंद करने का कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन वेबसाइट पर डिस्कवर 110 (Bajaj Discover 110) और डिस्कवर 125 (Bajaj Discover 125) के ऑप्शन में सीटी 110 (Bajaj CT 110) और प्लेटिना 110 एच गियर (Bajaj Platina 110 H) देखी जा रही है।

क्यों हो सकती है बंद

Bajaj Platina 110 H Gear Review Black And Red Colo
Bajaj Platina 110 H Gear

इस बीच दोनों डिस्कवर मॉडल की मांग में काफी गिरावट आई है। इस तरह बजाज ऑटो के बीएस6 प्रोडक्ट लाइन-अप में डिस्कवर को शामिल नहीं करने के लिए यह एक मजबूत कारण हो सकता है, जबकि दूसरी ओर 110 सीसी सेगमेंट में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के पास प्रोडक्ट का मजबूत पोर्टपोलियो है। दोनों बाइक्स को हाल ही में बीएस6 अपडेट मिला है और सभी संभावित फीचर्स से लैस है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Platina 110 H बीएस6, प्राइस 59,802 रूपए

बीएस6 बजाज सीटी 110 (CT 110) 46,413 रूपए की शुरुआती प्राइस पर उपलब्ध है, जबकि बजाज प्लेटिना 110 एच गियर (Platina 110 H Gear) बीएस6 की प्राइस 59,802 रूपए है। इसी तरह 125 सीसी सेगमेंट में, बजाज पल्सर 125 नियॉन (Pulsar 125 Neon) एक अच्छा ऑप्शन है और यह स्टाइलिश और स्पोर्टी डिज़ाइन से लैस है।

फीचर्स

Bajaj Pulsar 125 Neon 2
Bajaj Pulsar 125

इसके अलावा बाइक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कलर को-ऑर्डिनेटेड पल्सर लोगो और रियर पिलियन ग्रैब रेल, डुअल-एलईडी टेललाइट, आरामदायक सिंगल-पीस सीट से भी लैस है। ये बाइक  प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में बीएस6 नार्म्स को पूरा करती है और इसकी प्राइस 69,997 रूपए से शुरू है। कंपनी इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध करा रही है।

Bajaj Auto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी