Bajaj Auto ने लॉन्च की Platina 110 H बीएस6, प्राइस 59,802 रूपए

23/04/2020 - 22:11 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी लोकप्रिय बाइक बजाज प्लेटिना 110 एच (Bajaj Platina 110 H) गियर के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 59,802 रूपए है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन में मामूली बदलाव के अलावा कोई खास अपग्रेड नहीं किया है।

Bs Vi Bajaj Platina 110 H Gear Right Front Quarter

नई प्लेटिना अपने पिछले म़ॉडल के ही समान ही है और इसमें स्टाइलिश हलोजन हेडलाइट, लंबे फ्रंट और रियर फेंडर, आकर्षक ग्राफिक्स के साथ 11-लीटर ईंधन टैंक, स्पोर्टी उपस्थिति, लंबे आरामदायक सीट और अलॉय व्हील शामिल हैं। इस कम्यूटर की बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

फीचर्स

Bs Vi Bajaj Platina 100 Right Front Quarter Dc10

बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर और छोटा डिजिटल डिस्प्ले है जो ओडोमीटर, टाइम, फ्यूल गेज जैसी इन्फार्मेशन दिखाती है और बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर भी है। ग्राहकों के लिए ये वर्जन केवल सिंगल (डिस्क ब्रेक) वेरिएंट में ही उपलब्ध है और ब्लैक व रेड कलर के दो ऑप्शन में है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar 125 Neonबीएस6, प्राइस 69,997 रुपए

बजाज प्लेटिना की लंबाई 2006 मिमी, चौड़ाई 713 मिमी और ऊंचाई 1100 मिमी है। इसी तरह व्हीलबेस 1255 मिमी है और सीट की ऊँचाई 804 मिमी है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है और कुल वेट 122 किलो है। बजाज प्लेटिना 110 एच बीएस 6 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Bajaj Platina 110 H Gear Review Black And Blue Lef

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर बीएस 6 एक अपग्रेड 115.45 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो नए और सख्त बीएस6 मानकों का अनुपालन करता है। यह इंजन 7,000rpm पर 8.6ps की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 9.81nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है।

संबंधित खबरः कोरोनाः Bajaj Auto ने बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की समयसीमा

कंपनी ने इसे अपने मॉडर्न आरएंडडी में डिजाइन किया गया है। इस एयर-कूल्ड इंजन में बढ़ी हुई ईंधन अर्थव्यवस्था और बेहतर प्रदर्शन के लिए इलेक्ट्रॉनिक ईंधन-इंजेक्शन प्रणाली है। फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 110 मिमी नाइट्रॉक्स गैस कनस्तर के साथ एसओएस संस्पेंशन है। स्टॉपिंग पावर फ्रंट में 240 मिमी डिस्क और सीबीएस से हेल्प लेने वाली 110 मिमी की ड्रम ब्रेक है।

Bajaj Platina की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी