कोरोनाः Bajaj Auto ने बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की समयसीमा

07/04/2020 - 22:32 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

कोरोना वायरस (Corona) COVID-19 के कारण भारत की दो पहिया निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भारत में अपनी बाइक्स की फ्री सर्विस और वारंटी को विस्तार दिया है। यह उन ग्राहकों के लिए राहत की बात है कि जो देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण नि: शुल्क सर्विस का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

Bajaj Pulsar Ns200 Front Three Quarter Rt 66d7

बता दें कि पूरे देश को कोरोनोवायरस के प्रसार के कारण भारत सरकार ने 14 अप्रैल 2020 तक लाकडाउन कर रखा है। इसके कारण लोग अपने वाहनों को चला नहीं पा रहे हैं और मौजूदा वक्त में वारंटी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए बजाज ऑटो ने अपनी बाइक की मुफ्त सेवा अवधि और वारंटी बढ़ा दी है।

31 मई तक बढ़ी सर्विस

Bajaj Auto Service Warranty Extension D9e2

कंपनी ने कहा है कि 20 मार्च 2020 और 30 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रहे सभी वाहनों की OE वारंटी और मुफ्त सेवा अवधि को 31 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। बजाज ऑटो एकमात्र ऐसा ब्रांड नहीं है जो अपने ग्राहकों की मदद के लिए आगे आया है और इस तरह की पहल की है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की नई Pulsar NS200 बीएस6, प्राइस 1.25 लाख रूपए

यामाहा (Yamaha) ने भी अपनी फ्री सर्विस, सामान्य वारंटी, विस्तारित वारंटी और एएमसी सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है जो 15 मार्च 2020 और 15 अप्रैल 2020 के बीच जून 2020 तक समाप्त हो रही हैं। इसी तरह, टीवीएस ने भी अपनी फ्री सर्विस, वारंटी और एएमसी सेवाओं को जून 2020 तक बढ़ा दिया है।

टीवीएस ने भी की घोषणा

2017 Bajaj Pulsar Ns200 Profile

टीवीएस (TVS) ने यह भी घोषणा की है कि वह उन सभी स्थानों पर हर संभव रोड साइड असिस्टेंस (आरएसए) प्रदान करना जारी रखेगी, जहां यह कानूनी रूप से संभव होगा। ग्राहकों के सवालों और चिंताओं को दूर करने के लिए ब्रांड का टोल-फ्री नंबर भी कार्य करता रहेगा।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Avenger Cruiser 220 बीएस6, प्राइस 1.16 लाख रुपए

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अन्य खबरों में अगर कोरोना के कारण कार्य प्रभावित नहीं हुआ तो बजाज इस महीने भारत में न केवल Svartpilen 401 बल्कि हुस्कर्ण विटपिलन 401 लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी की ये नई बाइक केवल कुछ ही हफ्तों में केटीएम शोरूम में हो सकती है।

Bajaj Auto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी