TVS Apache RR 310 बीएस6 अवतार में 2.40 लाख की प्राइस के साथ लॉन्च

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारत में अपनी नई बाइक TVS Apache RR 310 को बीएस6 में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। अपडेट बाइक की प्राइस 2.40 लाख रूपए तय की गई है और चार ड्राइव मोड व नए कलर ऑप्शन को प्राप्त किया है। नया मॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में करीब 12,000 रूपए ज्यादा महंगी है।

नई TVS Apache RR 310 को TVS Michelin Road 5 डुअल-कम्पाउंड टायर के साथ लैस किया गया है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह टायर बेस्ट-इन-क्लास वेट ग्रिप प्रदान करता है। कस्टमर नई TVS Apache RR 310 को देश में स्थित चुनिंदा TVS डीलरशिप के माध्यम से खरीद सकते हैं।

बाइक के नए अपडेट

TVS Apache RR 310 को पहली बार दिसंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। बाद में 2019 में इसे स्लिपर क्लच के साथ अपडेट किया गया। बाइक में किए गए अपडेट की बात करूं तो बॉडी में कोई अपडेट नहीं है लेकिन अब यह ग्राहकों के लिए नए टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी बाइक की खरीद पर 5 साल की वारंटी पेश कर रही है।

संबंधित खबरः TVS Apache RTR 200 4V और TVS Apache RTR 160 4V बीएस-6 लॉन्च

TVS Apache RR 310 का वजन 169.5 किलो से बढ़कर 174 किलो हो गया है। 5 इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन एलसीडी यूनिट को बदल दिया गया है और ब्लूटूथ, स्मार्ट एक्सनकनेक्ट को सपपोर्ट करता है। यह फीचर्स टर्न नेविगेशन, कॉल एक्सेप्ट (या रिजेक्ट) और राइड एनालिटिक्स द्वारा टर्न को सपोर्ट करता है। नया डिस्प्ले भी डे और नाइट मोड में साथ है।

पावर स्पेसिफिकेशन

पॉवरट्रेन 312.2 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ बरकरार है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जबकि इंजन 34ps की पावर और स्पोर्ट व ट्रैक मोड में 27.3nm का टार्क जेनरेट करता है। इसी तरह अर्बन और रेन मोड्स में आउटपुट 25.8 PS की पॉवर और 25 Nm टार्क पहले दो मोड से थोड़ा कम हो जाता है।

संबंधित खबरः लॉन्चिंग से पहले TVS Apache RTR 160 4V और TVS Apache RTR 160 बीएस-6 स्पॉट

अर्बन मोड में बाइक की मैक्सिमम स्पीड 125 किमी/घंटा तक सीमित है, जबकि  ट्रैक मोड में 1,000 किमी की रनिंग पूरा होने के बाद सक्रिय किया जा सकता है। इसके बाद टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा तक हो जाता है। इंटेलिजेंट ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक फीचर अर्बन मोड में सभी गियर पर काम करता है, जबकि ट्रैक मोड केवल 1 और 2 गियर में काम करता है। राइडिंग टेलीमेट्री को सपोर्टेड स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

TVS Apache RR 310 BS VI- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter