बीएस6 Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, प्राइस 6.24 लाख

कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी बाइक कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया है। यह बाइक अब पहले से कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव और स्पोर्टी है और इसकी प्राइस 6.24 लाख रूपए तय की गई है। नई निन्जा 650 का नया स्टाइल हद तक कावासाकी निन्जा 400 (KawasakiNinja 400) और कावासाकी निन्जा जेडएक्स-6आर (Kawasaki Ninja ZX-6R) से प्रेरित है।

बाइक के डिजाइन इक्वीपमेंट की बात करें तो इसमें एक ट्विन-एलईडी हेडलैंप लगाया गया है जो बेहतर लाइट देने का वादा करता है। इसमें एक शानदार विंडशील्ड है जो लंबी है और ऊपरी काउल के साथ है और राइडर को सेफ रखता है। कुल मिलाकर, नई बीएस 6 निंजा 650 अपने आउटगोइंग की तुलना में ज्यादा आक्रामक और ज्यादा स्पोर्टी है।

फीचर्स

नई कावासाकी निंजा 650 में 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो टीम ग्रीन के 650cc सेगमेंट का पहला फीचर है जबकि बाइक आल न्यू डिजिटल यूनिट इन्फार्मेंशन से भी लैस है। इसे  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल रही है, जो राइडर को कावासाकी के राइडोलोगो मोबाइल ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन को जोड़ने की अनुमति देता है। कंपनी जल्द ही कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) को भी लॉन्च कर सकती है।

संबंधित खबरः 2020 Kawasaki Z650 - 2019 थाई मोटर एक्सपो, देखिए इमेज

कंपनी ने बीएस6 कावासाकी निंजा 650 को लाइम ग्रीन एबोनी और पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।  यह स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर पर चलती है जो बेहतर पकड़ प्रदान करती हैऔर बाइक की हैंडलिंग विशेषताओं में सुधार करती है। फ्रंट टायर 120 मिमी चौड़ा है जबकि रियर टायर 160 मिमी है।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर की बात करें तो यह 649cc के एयरकूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन से लैस है और कंपनी ने नए उतसर्जन मानदंडो का पालन कराने के लिए इनटेक और एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे पार्ट में बदलाव किए हैं। यह इंजन 8,000rpm पर 68ps की मैक्सिमम पावर और 6,700rpm पर 64nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन 6-स्पीड यूनिट है। यह रेसियो पिछले मॉडल के समान है।

2020 Kawasaki Ninja 650 BS6- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter