Mahindra ने लॉन्च की नई KUV100 NXT, प्राइस 5.54 लाख से शुरू

घरेलू निर्माता महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी (Mahindra KUV100 NXT) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 5.54 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू है। यह कार भारत में अब केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।

बता दें कि महिन्द्रा इन दिनों अपने वाहनों को बीएस6 में अपग्रेड कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी बीएस6 बोलेरो (Mahindra Bolero) को उतारा है, जबकि महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) के बीएस6 डीजल वर्जन को भी लॉन्च किया है। जल्द ही कंपनी महिन्द्रा स्कॉर्पियो के भी बीएस6 वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है।

फीचर्स

फीचर्स में महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, की-लेस एंट्री आदि से लैस  है, जबकि अन्य हाइलाइट्स में कूल्ड गलव बॉक्स तथा हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट मिले हैं।

संबंधित खबरः Mahindra XUV300 का बीएस6 डीजल वेरिएंट लॉन्च, प्राइस 8.69 लाख

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी में 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील लगाये गए है, जो कि इसे बेहद ही आकर्षक लुक देते है। कंपनी आने वाले दिनों में अपने इस मॉडल को छह मोनो टोन तथा दो डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध करा सकती है।

पावर और प्राइस

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी को अभी 6 सीटर ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें 1.2 लीटर एमफलकन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। य़ह इंजन 82 बीएचपी का पॉवर व 115 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने लागत के कारण इस कार के डीजल इंजन को बंद कर दिया है।

संबंधित खबरः फेसलिफ्ट अवतार में Mahindra Bolero लॉन्च, प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी बीएस6 ग्राहकों के लिए के2, के4, के6 व के8 के चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसकी शो-रूम प्राइस क्रमशः 5.54 लाख रुपये, 6.02 लाख रुपये, 6.53 लाख रुपये तथा 7.16 लाख रुपये तय की है। नया मॉडल बेस वेरिएंट में पिछले मॉडल से 22,166 रूपए और टॉप वेरिएंट में 28,542 रूपए तक महंगी है।

Mahindra KUV100- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter