Ducati Diavel 1260 और Diavel 1260 ने रखा भारतीय बाज़ार में कदम, जानें कीमत

डुकाटी इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय बाज़ार में Ducati Diavel 1260 और Diavel 1260 S को लॉन्च किया।Ducati Diavel 1260 की एक्स-शोरूम कीमत 17.70 लाख रुपये और Ducati Diavel 1260 S की एक्स-शोरूम कीमत 19.25 लाख रुपये रखी गई है। 

इन दोनों बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलिवरी इसी महीने के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। इन दोनों बाइक को कंपनी की दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बंगलुरू, कोच्ची, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद स्थित डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Ducati Diavel 1260 में 1,262 सीसी, ट्विन-सिलिंडर, डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी इंजन लगा है। ये दमदार इंजन 159 hp का अधिकतम पावर और 129Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। 

Ducati Diavel 1260 को फ्रेश चैसि सेटअप पर तैयार किया गया है। बाइक में 240mm चौड़े रियर व्हील लगाया गया है जिसका डायमीटर 17-इंच का है। बाइक में 6-एक्सिस Bosch इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट भी लगाया गया है।

फीचर्स

बाइक में Bosch कॉर्नरिंग एबीएस इवो, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल इवो, डुकाटी व्हीली कंट्रोल इवो, डुकाटी पावर लॉन्च इवो और क्रूज़ कंट्रोल जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से भी लैस किया गया है। साथ ही इसमें डुकाटी लिंक एप्प के ज़रिए भी कई सुविधाएं मिलेंगी।

Ducati Diavel 1260 S बाइक का स्पोर्टी वर्जन है जिसमें फुली एडजस्टेबल Ohlins सस्पेंशन, हाई परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ducati Diavel 1260 सिंगल कलर ऑप्शन - सैंडस्टोन ग्रे (ब्लैक फ्रेम के साथ) में उपलब्ध होगी। वहीं, Ducati Diavel 1260 S थ्रिलिंग ब्लैक एंड स्टील्थ रेड फ्रेम और सैंडस्टोन ग्रे विद ब्लैक फ्रेम के साथ उपलब्ध होगी।

पिछले महीने कंपनी ने Ducati Multistrada 1260 Enduro को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है। बाइक के Ducati Red की कीमत 19.99 लाख रुपये और Sand की कीमत 20.23 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, Ducati Multistrada 1260 की कीमत 17.80 लाख रुपये है। बाइक में 'Enduro' का बैज लगाया गया है। इस बाइक में ऑफ-रोडिंग की की कई सारी खूबियां दी गई हैं।

Ducati Diavel 1260 और Diavel 1260 S - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter