सितम्बर की सेल्स में आया उछाल, 10 महीनों में सबसे ज्यादा बिके वाहन

फेस्टिव सीजन में विभिन्न ऑटो कंपनियां अपने वाहनों की खरीद पर विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट की घोषणा कर रही हैं, जिसका असर पिछले सितम्बर माह की बिक्री में सकारात्मक असर पड़ा। कंपनियों की ओर से दिए गए विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट के कारण सितंबर 2019 में वाहनों की सेल्स अपने पिछले 10 महीने में सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

ब्लूमर्ग क्विंट में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो अगस्त 2019 की तुलना में सितंबर 2019 में व्हीकल रजिस्ट्रेशन में 24.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि पिछले साल इसी महीने की तुलना में 19.89 प्रतिशत ज्यादा है।

रजिस्टर्ड हुए सबसे ज्यादा वाहन

मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि नवंबर 2018 के बाद सितम्बर 2019 में व्हीकल्स का सबसे ज्यादा रिटेल रजिस्ट्रेशन किया गया, जो 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,171 RTO से प्राप्त किया गया है। इसमें टू-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल्स का योगदान सबसे ज्यादा रहा है।

यह भी पढ़ेः Maruti Suzuki की सेल्स सितम्बर में भी गिरी, 31.5% का हुआ घाटा

सितंबर 2018 की तुलना में डीलरशिप पर टू-व्हीलर की बिक्री में पिछले महीने की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दूसरी ओर पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में क्रमिक रूप से 28.1 प्रतिशत और 22.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो जनवरी 2019 से अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल्स के रूप में चिह्नित हुई।

कॉमर्शियल सेगमेंट की भी बिक्री बढ़ी

कॉमर्शियल सेगमेंट में वाहन निर्माताओं ने सितंबर 2019 में भारी छूट की पेशकश की, जिसके कारण मार्च 2019 की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 87,180 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि मार्च 2019 की तुलना में हाईएस्ट और 11.3 प्रतिशत ज्यादा रही।

यह भी पढ़ेः Datsun Go, Go+ CVT की बुकिंग केवल 11,000 रुपए में हुई स्टार्ट

थ्री-व्हीलर सेगमेंट में मंथली सेल्स में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, और पिछले वर्ष के इसी महीने में 41.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जैसा कि रिपोर्ट में दावा किया गया है, सितंबर 2019 में थ्री-व्हीलर की बिक्री लगभग दो वर्षों में सबसे अधिक हो गई।

दो दशक में सबसे ज्यादा रही मंदी

अगस्त 2019 की तुलना में ट्रैक्टर की बिक्री में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और सालाना आधार पर 45.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस तरह पिछले कई महीनों से मंदी से जूझ रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए यह तस्वीरें उत्साहजनक हो सकती है।

यह भी पढ़ेः Honda Activa 125 बीएस-6 की डिलेवरी हुई शुरू, ग्राहक को सौंपी पहली चाभी

हालांकि मंदी का असर अभी खत्म नहीं हुआ है और इसका असर पिछले कई महीनों से देखा जा रहा है। मांग, वित्तीय संकट और कम होती दिलचस्पी ने पिछले दो दशक में सबसे ज्यादा मंदी देखी, लेकिन यह बिक्री आकड़े वास्तव में वाहन निर्माताओं के लिए राहत की बात है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter