Yamaha Motor दिसम्बर में लॉन्च करेगी अपना एक नया प्रोडक्ट, जानें डिटेल

Yamaha Motor इंडिया दिसंबर 2019 में अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी ने उस प्रोड़क्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन इस बात की पूष्टि अवश्य किया है कि यह एक नया प्रोडक्ट होगा। यह ल़न्चिंग इवेंट चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। चेन्नई इस कंपनी का घर जैसा है।

हालांकि इस सबके विपरीत उम्मीद किया जा सकता है कि यह नई बाइक यामाहा YZF-R3 हो सकती है, क्योंकि नई यामाहा YZF-R3 पहले से ही कई इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध है।लिहाजा भारत में इस बाइक के लॉन्च होन की उम्मीद ज्यादा है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पूष्टि होना बाकी है।

बाइक के अपडेट और पावर

अपडेटेड YZF-R3 की बाद करें तो यह ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स और अपडेटेड फेयरिंग डिज़ाइन और स्टाइलिंग में अपग्रेड के साथ मिल रहा है। यामाहा इस बाइक को "क्रॉस-लेयर्ड" कहती है। फेयरिंग के नए डिजाइन में एरोडायनामिक ड्रैग को 7% तक कम करने का दावा किया गया है।

परफार्मेंस की बात करें तो YZF-R3 एक 321CC के इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, ईंधन-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल करना जारी रखा ह, जो 10,750rpm पर 42ps की मैक्सिम पावर और 9,000 आरपीएम पर 29.6nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस ट्विन-सिलेंडर मिल में छह-स्पीड गियरबॉक्स होता है। भारत में यह बाइक BS-VI कंप्लेंट इंजन के साथ लॉन्च हो सकता है।

सेफ्टी और संभावना

हम 2019 ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में यूरो-वी मॉडल को देखने की उम्मीद करते हैं। एंकरिंग विभाग में बाइक के दोनों व्हील्स पर एकल डिस्क शामिल हैं, जबकि सेफ्टी में एक ड्यूल चैनल ABS है।

एक बार फिर से बता दें कि यामाहा ने आगामी इवेंट को लेकर अभी कोई बात नहीं की है, लेकिन यामाहा इस साल नवंबर से अपनी BS-VI  बाइक्स को चालू करना शुरू कर देगी। हम अपडेट लाइन-अप के साथ BS-IV मॉडल पर प्राइस में भी थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी देख सकते हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter