KTM RC 125 की डिलिवरी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

24/06/2019 - 15:05 ,  ,  ,   Suvasit

केटीएम डीलरशिप ने KTM RC 125 की डिलिवरी शुरू कर दी है। ठाणे स्थित केटीएम के एक शोरूम ने IAB के साथ बाइक की डिलिवरी की फोटो शेयर की हैं। इस बाइक को 19 जून को लॉन्च किया गया था।

KTM RC 125 की पहली बाइक की डिलिवरी ठाणे में हुई जो ऑरेंज कलर वेरिएंट की थी। इस फुली-फेयर्ड बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। इस बाइक का भारत में मुकाबला Yamaha YZF-R15 V3.0 से है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है।

डिजाइन

KTM RC 125 कंपनी की MotoGP रेसिंग मोटरसाइकिल KTM RC 16 से प्रेरित है। बाइक में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, ट्रिपल क्लैंप हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अपसाइड डाउन फोर्क लगाया गया है।

बाइक को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 157mm और इसका कर्ब वेट 154.2 किलोग्राम है। ये बाइक दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है जिसमें व्हाइट एंड ऑरेंज और ऑरेंज एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन शामिल है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

KTM RC 125 में 124 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी 125 Duke में भी करती है। ये इंजन 14.3 बीएचपी का अधिकतम पावर और 12Nm का टॉर्क देता है।इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 300mm डिस्क अपफ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसके अलावा बाइक को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर-लिफ्ट मिटिगेशन (RLM) से भी लैस किया गया है।

बाइक के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस-प्रेसिडेंट सुमित नारंग ने कहा, ‘KTM की बाइक्स को परफॉर्मेंस और हैंडलिंग के लिए जाना जाता है। KTM RC 125 में भी वो सारी खूबियां हैं जो हमारी बाइक्स की पहचान है। इस बाइक में मोटो जीपी का डीएनए है जो इसके ग्राहकों को रेसिंग बाइक का एक्सपीरिएंस देगा।’

KTM RC 125 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Yamaha R15 V 3.0 और Bajaj Pulsar RC200 से है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter