370 किलोमीटर की रेंज के साथ होगी Mahindra eXUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी

महिन्द्रा ने हाल ही में संपन्न् हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपने कई कारों की रेंज को पेश किया था, जिसमें फंस्टर ईवी कॉन्सेप्ट से लेकर ईकेयूवी 100 और Mahindra eXUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल रही है। हाल ही में महिन्द्रा ने पूष्टि किया है कि प्रोडक्शन eXUV300 370 किमी से भी ज्यादा की रेंज देगी।

कंपनी की ओर से इंटरनल रूप से Mahindra eXUV300  को Mahindra S210 का कोडनेम दिया गया है और इसका मुकाबला  मूल रूप से Tata Nexon EV से होगा। नेक्सन भारत में लॉन्च हो चुकी है, जबकि महिंद्रा XUV300 का प्योर इलेक्ट्रिक एडिशन लॉन्च होने में एक साल दूर है।

नई डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल

महिंद्रा eXUV300 में कंपनी ने नई डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है और खासकर निजी खरीदारों को ध्यान में रखकर डेवलप की गई है। यह एक हाईपरफार्मेंस वाली एसयूवी होगी, जबकि कॉन्सेप्ट एडिशन के डिज़ाइन हाइलाइट्स में डायमंड कट लाइट सोर्स, शानदार व्हील, मिरर और एलईडी लैंप और एनिमेटेड टर्न इंडीकेटर शामिल हैं।

संबंधित खबरः Mahindra Funster कांसेप्ट 500 किमी+ रेंज- ऑटो एक्सपो 2020 लाइव

Mahindra eXUV300 एक मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर के साथ कार्य करती है और फ्रंट व्हील तक पावर पहुंचाती है। बैटरी पैक को फ्लोर पैनल के नीचे रखा गया है। जबकि कंपनी मोटर आउटपुट के बारे में चुस्त-दुरुस्त बनी हुई है। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसे पेश किया था।

कब होगी लॉन्च

फिलहाल अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी और हाई कैपिसिटी वाला पैक 370 किमी से अधिक की रेंज देगी, जबकि पहले बैटरी पैक की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। Mahindra eXUV300 को H2 2021 में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra eXUV300- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter