बीएस6 में अपडेट हुई Maruti Eeco CNG, 4.64 लाख की प्राइस में लॉन्च

घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने Maruti Eeco CNG को बीएस6 में अपग्रेड करके बाजार में उतार दिया है, जिसकी प्राइस 4.64 लाख रूपए से शुरू होकर 5.06 लाख तक जाती हैं। मारुति ईको सीएनजी, मारुति सुजुकी की ओर से चौथी पेशकश है और कंपनी ने बहुत पहले ही बीएस6 वाहनों को मार्केट में उतारना शुरू कर दिया था।

कंपनी के पोर्टपोलियो में Maruti Alto CNG, Maruti WagonR CNG और Maruti Ertiga CNG भी बीएस6 कंप्लेंट में हैं, जबकि Maruti Alto K10 CNG बंद होने जा रही है, लेकिन Maruti Celerio CNG का क्या होगा इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है। इसके अलावा Maruti Suzuki ने अभी तक Eeco CNG BS6 'इंजन के स्पेसिफिकेशन जारी नहीं किए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं

Eeco CNG बीएस4 का इंजन G12B 1.2-लीटर का ट्विन फ्यूल यूनिट है जो 3,000 rpm पर 46 kW (62.54 PS) 6,000 आरपीएम और 85 Nm टार्क का जेनरेट करता है। बीएस 4 एडिशन की फ्यूल इकोनमी 21.94 किमी/किग्रा है। मारुति ईको मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मल्टीपरपज वैन है।

संबंधित खबरः Maruti Eeco की नई एडिशन लॉन्च, प्राइस 3.62 लाख रूपए से शुरू

मूल रूप से मारुति वर्सा स्पिन-ऑफ, मारुति ईको को जनवरी 2010 में वापस लॉन्च किया गया था। कंपनी ने लॉन्च के बाद से अब तक इसकी 6.7 लाख यूनिट की बिक्री कर चुकी है और इस मॉडल के साथ वैन सेगमेंट में 87% बाजार हिस्सेदारी प्राप्त है। मारुति सुजुकी भारत में सीएनजी फ्यूल नेटवर्क के डेलवप को लेकर उत्साहित है और भविष्य में और ज्यादा सीएनजी मॉडल लॉन्च करेगी।

चार वेरिएंट में उपलब्ध

Maruti Eeco CNG बीएस6 की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा FY2020 के पहले दस महीनों में, पूरे भारत में कुल 259 CNG स्टेशन जोड़े गए हैं। यह 101% की अभूतपूर्व वृद्धि का प्रतीक है। यह वैन 4 एडिशन (5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और एम्बुलेंस) में है और कुल मिलाकर, बिक्री के लिए 12 वेरिएंट उपलब्ध हैं।

Maruti Eeco CNG बीएस6- प्राइस

  • Eeco Cargo CNG- 4,64,300 रूपए
  • Eeco Tour V AC CNG (5-seat)- 4,93,800 रूपए
  • Eeco AC with CNG (5-seat) - 4,95,100 रूपए
  • EECO Cargo CNG AC- 5,06,200 रूपए

2019 Maruti Eeco- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter