Maruti Ertiga और Eeco की टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल्स में पहली बार एन्ट्री

मंदी हो या जीएसटी की समस्या, घरेलू निर्माता Maruti Suzuki की बिक्री हमेशा से ही नम्बर 1 रही है, लेकिन इसके बावजूद भी उसकी कई कारें ऐसी रही हैं जो टॉप 10 कभी जगह नहीं बना पाई थी, लेकिन अब यह भ्रम भी टूट गया है, क्योंकि अबकी बार Maruti Ertiga और Eeco 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर गाड़ियों की सूची में आ गई हैं।

इकोनॉमिक्स टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Suzuki की मल्टी-परपज वीइकल (MPV) Ertiga और Eeco वैन ने पहली बार वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में टॉप 10 पैसेंजर गाड़ियों (PV) की लिस्ट में पहली बार जगह बना ली है।

रिपोर्ट के मुताबिक ईको छठवें नम्बर पर और अर्टिगा दसवें नंबर पर है, जबकि इसके विपरीत वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही की बाकी सभी टॉप सेलिंग पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है। अर्टिगा और ईको ही 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर गाड़ियों में ऐसे मॉडल्स हैं, जिनकी ग्रोथ पॉजिटिव है।

कैसे सफल हुई ये दोनों मॉडल

आपको बता दें कि सेकंड जेनरेशन की मारूति एर्टिगा पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई थी। AMT और CNG के वेरिएंट में होने के कारण यह कार लोगों को लुभाने में सफल रही है। एर्टिगा और आर्टिगा एम की खरीद पर्सनल और कमर्शियल दोनों लेवल पर बेहतर रही है।

मारूति कंपनी ने एर्टिगा की कुल 48,411 यूनिट बेचीं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिकी 27,077 यूनिट से 78.79 पर्सेंट ज्यादा है। मासिक आधार पर आर्टिगा की औसत बिक्री 7,217 यूनिट रही, जो पहले 4,604 यूनिट थी।

इसी तरह वैन सेगमेंट में मारुति ने पहली छमाही में ईको की 59,679 यूनिट बेचीं। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसकी 42,421 यूनिट बेची थी। इस तरह मारूति ईको की सेल्स में 28.91 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। ईको की भी मासिक बिक्री 6,697 यूनिट से बढ़कर 9,086 यूनिट हो गई।

टॉप 10 में हुंडई की केवल दो कारें

इसके अलावा देश में 10 सबसे बिकने वाली पैसेंजर गाड़ियों में मारुति सुजुकी के 8 मॉडल- डिजायर, ऑल्टो, स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ईको, विटारा ब्रेजा और आर्टिगा शामिल हैं। टॉप 10 में दो अन्य मॉडल एलीट i20 और ग्रैंड i10 हैं। हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा इस बार लिस्ट में जगह नहीं बना पाई।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter