अगस्त से बढ़ जाएंगी Mercedes-Benz की कारों की कीमत

Mercedes-Benz ने अगले महीने यानी अगस्त 2019 से भारत में उपलब्ध अपनी सभी कारों और एसयूवी की कीमतों में 3 फीसदी इज़ाफा करने का फैसला किया है। इस इज़ाफे की वजह से कंपनी की कारों की एक्स-शोरूम कीमत में 90,000 रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। कंपनी अगले महीने हर मॉडल की नई कीमत का ऐलान करेगी।

बताया जा रहा है कि फ्यूल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए Mercedes-Benz के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन शवेंक ने कहा, 'हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है। एक्साइज ड्यूटी के बढ़ने से इनपुट कॉस्ट में भी बदलाव आया है। इसी मद्देनज़र हमने कीमत में इज़ाफा करने का फैसला लिया है।' इस साल लग्ज़री कारों की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस बज़ट में लग्ज़री कारों पर लगने वाले टैक्स में बदलाव की वजह से भी बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है।

10 लोगों तक की सीटिंग कपैसिटी वाली इंपोर्टेड लग्ज़री कारों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने विंडस्क्रीन वाइपर, डिमिस्टर्स, साउंड सिग्नलिंग सिस्टम, इनटेक एयर फिल्टर्स पर लगने वाले टैक्स को 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। अपने ग्राहकों की मदद के लिए Mercedes-Benz नए फाइनेंशियल ऑफर्स लेकर आ रही है जिसमें STAR Agility+, STAR Finance, STAR Lease, Corporate STAR Lease इत्यादि शामिल है।

Audi की कारें भी होंगी महंगी

Mercedes-Benz के अलावा Audi भी भारत में अपनी कारों की कीमत बढ़ाने जा रही है। सितंबर से Audi की कारों की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। ऑडी इंडिया के पूर्व हेड राहिल अंसारी ने पहले ही बता दिया था कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कंपनी को ये फैसला लेना पड़ रहा है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter