Mahindra ने किया कीमतों में इज़ाफे का ऐलान, 36,000 रुपये तक हुई महंगी

24/06/2019 - 09:49 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Mahindra ने भारतीय बाज़ार में उपलब्ध अपने प्रोडक्ट लाइन-अप की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है। कंपनी की गाड़ियां मॉडल के मुताबिक करीब 36,000 रुपये महंगी हो जाएंगी। नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होंगी।

Mahindra Xuv500
Mahindra XUV500

नए सेफ्टी नियम (AIS 145) 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। इस नए नियमों की वजह से कंपनी अब अपने सभी मॉडल में ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और को-ड्राइवर), रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड वार्निंग सिस्टम को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में शामिल करेगी। इन सेफ्टी फीचर्स की वजह से गाड़ियों की कीमत में इज़ाफा किया गया है।

किसकी बढ़ी कीमत !

Mahindra Scorpio, Bolero, TUV300 और KUV100 NXT की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी। वहीं, Mahindra XUV500 और Marazzo की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की जाएगी क्योंकि इन दोनों गाड़ियों में ये सेफ्टी फीचर्स पहले से मौजूद हैं। दूसरी तरफ Mahindra XUV300 और Alturas G4 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक अपडेटेड प्राइस लिस्ट जारी नहीं की है।

Mahindra Bolero

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट (ऑटोमोटिव सेक्टर) रंजन वढेरा ने कहा, 'सेफ्टी हमारी गाड़ियों का अहम हिस्सा हैं और हम नए सेफ्टी नियमों का स्वागत करते हैं। हम रोड पर चल रहे हर जान की कीमत समझते हैं और हमें इस सेफ्टी इकोसिस्टम का हिस्सा बनने पर खुशी हो रही है। लेकिन, इन नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने की वजह से हमने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमत 1 जुलाई से लागू होंगी। '

लॉन्च हुई Mahindra Thar 700

Thar 700 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। दरअसल, ये Thar का सिग्नेचर एडिशन है जिसे कंपनी के 70 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया है। Mahindra Thar 700 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। इस लिमिटेड-एडिशन मॉडल की कीमत रेग्युलर मॉडल के मुकाबले 50,000 रुपये ज्यादा है। अगले साल महिंद्रा थार के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी