Mercedes E-Class हुई रिलॉन्च, मिला नया पावरफुल डीजल इंजन

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में अपनी कार मर्सिडीज ई-क्साल (Mercedes E-Class E 350) को और भी पावरफुल इंजन के साथ रिलॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल शुरू की गई ई-क्लास ई 350 डी को बंद कर दिया था। अब कार में ज्यादा शक्तिशाली लेकिन कम टॉर्क वाला डीजल इंजन ड्यूटी पर है।

मर्सिडीज-बेंज भारत में एक्स-क्लास को एक्सप्रेशन (Expression), एक्सक्लूसिव (Exclusive) और एलीट (Elite) के तीन ट्रिम्स में बेचती है। कंपनी इस कार के केवल रेंज-टॉपिंग एलीट ट्रिम को 350 डी इंजन एडिशन में पेश करती है, जिसमें 18-इंच का 5-ट्विन-स्पोक अलॉय व्हील्स, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रोनिक रूप से एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और कई अन्य फीचर्स हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

यहां ध्यान देने वाली बात है कि पहले ई350 डी इंजन एडिशन छोटे 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आई थी और मर्सिडीज ई-क्लास ई 350 डी को 642 3.0-लीटर वी 6 डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था। यह बीएस4 में था, जो 3,400rpm पर 190 kW (258 PS) और 1,600-2,400rpm पर 620 Nm का टॉर्क डेवलप करता था।

संबंधित खबरः Mercedes-Benz ने लॉन्च की C-Class पेट्रोल, प्राइस 40.90 लाख

कंपनी ने अब इसी कार को नए 656 3.0-लीटर इनलाइन छह-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया है, जो बीएस6 वर्जन में 3,400-4,600rpm पर 210kw (286ps) और 1,200-3,200rpm पर 600nm का टार्क डेवलप करता है। आउटगोइंग इंजन की तरह स्टैंडर्ड के रूप में ये 9G-TRONIC 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।

प्राइस

नया OM 656 इंजन ज्यादा ग्रीनर है और कम प्रदूषण निकालता है। इसके अन्य पार्टस में एनओएक्स स्टोरेज कनवर्टर, डीपीएफ (डीजल पार्टिकुलेट फ़िल्टर) और एक अतिरिक्त एससीआर शामिल हैं। यह इंजन वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अप्रैल 2023 में भारत में लागू होगा। इस तरह कंपनी खुद को भविष्य के लिए भी तैयार कर रही है।

ऊपर बीएस4 और बीएस4 मॉडल का पावर स्पेसिफिकेशन है। बाकी  बीएस6 मर्सिडीज ई-क्लास ई 350 की बात करें तो शो-रूम प्राइस 59,08,000 रूपए से शुरू होकर 75.29 लाख रूपए तक जाती है, जो कि इस प्रकार है।

  • ई 200 पेट्रोल एक्सप्रेशन- 59,08,000 रूपए
  • ई 200 पेट्रोल एक्सक्लूसिव- 63,30,000 रूपए
  • ई 220 डी डीजल एक्सप्रेशन- 60,10,000 रूपए
  • ई 220 डी डीजल एक्सक्लूसिव- 64,32,000 रूपए
  • ई 350 डी डीजल एलीट- 75,29,000 रूपए

2017 Mercedes E Class- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter