Mercedes Benz ने लॉन्च की C63 Coupe, प्राइस 1.33 करोड़ रूपए

लक्जरी कार निर्माता कंमनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भारत में अपनी नई कार मर्सिडीज-एएमजी सी 63 कूपे (Mercedes-AMG C63 Coupe) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 1.33 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) है। नई कार को एक और अन्य मॉडल के साथ लाया गया है और ये कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के माध्यम से भारत में आई है।

कंपनी ने नई कार में कई बदलाव किए हैं और एक्सटीरियर व इंटीरियर पहले की तुलना में बेहतर हो गया है। ग्राहकों के लिए लक्जरी कूपे सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि आउटगोइंग मॉडल की तुलना में नई कार की प्राइस करीब 6 रूपए कम है।

फीचर्स

मर्सिडीज-एएमजी सी 63 कूपे (Mercedes-AMG C63 Coupe) में नया ग्रिल लगाया गया है जिसे एएमजी जीटी की कारों से लिया गया है और ये नए बोनेट व प्रोजेक्टर हेडलैंप से लैस है और साथ ही एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी है। कार में 19-इंच, 10-स्पोक स्पोर्टी अलॉय व्हील, स्लीक और स्लिम एलईडी टेललाइट है, जबकि रियर में स्पोर्टी बैक बम्पर के साथ चार एग्जॉस्ट पाइप है।

संबंधित खबरः न्यू जेनरेशन Mercedes S-Class का एक्सटीरियर और इंटीरियर लीक

कार के केबिन में भी बदलाव देखने को मिलते है और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व अपग्रेडेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है तथा इसके दोनों ओर टचपैड दिए गए है। मर्सिडीज एएमजी सी 63 कूपे में छह ड्राइव मोड दिया गया है जिसमें स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, रेस तथा इंडीविजुअल शामिल है।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर देने के लिए मर्सिडीज एएमजी सी 63 कूपे में वी8 टर्बो इंजन लगाया गया है 469 बीएचपी का पॉवर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है और इंजन 9-स्पीड एएमजी स्पीडशिफ्ट गियरबॉक्स के साथ है। कार की मैक्सिमम स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Mercedes AMG C63 Coupe- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter