भारत में लॉन्च हुई Mercedes GLC (फेसलिफ्ट), प्राइस 52.75 लाख रूपए

फरवरी में पेश की हुई Mercedes GLC के फेसलिफ्ट एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है।इस मिड-साइज़ की फेसलिफ्टेड SUV को भी बीएस-6 अपडेट मिला है और प्राइस 52.75 लाख रूपए तय की है। इसके विपरीत आउटगोइंड मॉडल की प्राइस 52.12 लाख रूपए थी।

नई मर्सिडीज जीएलसी को अपडेट की गई डिज़ाइन, नई टेक्नोलॉजी और नए इंजन के साथ पेश किया गया है। फेसलिफ्ट Mercedes GLC नए बम्पर और फिर से डिज़ाइन की गई एलईडी टेल लैंप और हेडलैम्प्स के साथ है। एलईडी हेडलैम्प स्टैंडर्ड हैं, जबकि एलईडी मल्टीबीम हेडलैम्प ऑप्शनल है।

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें Mercedes GLC का सबसे बड़ी अपडेट नई जेनरेशन की बीयूसी इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच की फ्री-स्टैंडिंग मल्टीमीडिया डिस्प्ले है। इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि नया मल्टीमीडिया डिस्प्ले टच मिला है। वॉइस कंट्रोल फंक्शन को बढ़ाया गया है। कार को नया मल्टीफ़ंक्शन टचपैड भी मिला है।

इसे भी पढ़ेः नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mercedes Benz E-Class LWB, जानें कीमत

आपको जानकर हैरानी होगी कि Mercedes GLC देश का पहला व्हीकलस है, जिसमें व्हाट3वर्ड इन्टीग्रेशन के साथ किया गया है। यह नेविगेशन के लिए स्पेस इनपुट देने का एक सरल तरीका प्रदान करता है। ड्राइवर को दुनिया में कहीं भी सटीक 3m x 3m स्थान पर दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए केवल तीन-शब्द पते को कहने या टाइप करने की आवश्यकता है।

पावर प्रोडक्शन

हुड के तहत, ग्राहक नए एम 264 पेट्रोल इंजन में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव का चुनाव कर सकते हैं। कार डीजल के साथ भी है और बीएस-6 के अनुरूप है। पेट्रोल इंजन को मूल GLC 200 RWD एडिशन में पेश किया गया है, जबकि डीजल इंजन GLC 220 d 4MATIC AWD एडिशन में है।

इसे भी पढ़ेः 7 नवंबर को Mercedes V-class Elite होगी लॉन्च, केबिन होगा शानदार

नई GLC 200 का M 264 पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर यूनिट है जो 197 PS और 320 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसी तरह अपडेट GLC 220 d 4MATIC का OM 654 डीजल इंजन 194 PS और 400 Nm के लिए 2.0-लीटर यूनिट के साथ है। यह 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के साथ उपलब्ध है।

New Mercedes GLC - प्राइस

  • New Mercedes GLC 200 (petrol) - INR 52.75 lakh
  • New Mercedes GLC 220 d 4MATIC (diesel) - INR 57.75 lakh

New Mercedes GLC- यहां देखें लॉन्च हुई इस नई कार की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter