Suzuki Burgman Street 150 ऑटो एक्सपो 2020 में कर सकती है डेब्यू

हाल ही में किए गए एक दावे की मानें तो इस साल के ऑटो एक्सपो 2020 में Suzuki Burgman Street 150 का वर्ल्ड प्रीमियर हो सकता है। खास बात ये है कि भारत में इस स्कूटर का कोई प्रत्यक्ष कंपटीटर नहीं है और यही बात आने वाले इस नए स्कूटर को खास बनाएगा।

हालांकि अभी इस स्कूटर की स्टाइलिंग cues और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का विवरण उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि 150 cc बर्गमैन स्ट्रीट 125 cc मॉडल के डिज़ाइन एलिमेंट ले सकता है।

फीचर और पावर

इस प्रकार हम इस नए टू-व्हीलर में आल एलईडी हेडलाइट और फ्रंट में विंडस्क्रीन, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और शानदार स्टाइल का फीचर को देख सकते हैं। 150 सीसी मॉडल भारत में निर्मित और निर्यात किया जा सकता है। कंपनी सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 को भी कई बाजारों में निर्यात करती है।

भारत में Suzuki Burgman Street 150 का कोई कंपटीटर नहीं है। हां, प्राइस और इंजन में अप्रैलिया SR160 के करीब हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले सुजुकी स्कूटर एक्सेस 150 का इंजन इस स्कूटर को प्राप्त हो सकता है।

Burgman Street 125 भी जल्द लॉन्च

बर्गमैन स्ट्रीट 150 के आने के बाद 125 सीसी मॉडल (Burgman Street 125) को बंद नहीं किया जाएगा। फिलहाल बर्गमैन स्ट्रीट 125 अन्य स्कूटर एक्सेस 125 के साथ अपने इंजन को शेयर करता है। इसे बीएस-6 के लिए अपडेट किया गया है। BS-VI एक्सेस 125 जनवरी में लॉन्च किया जाएगा और यह भी बीएस6 में अपडेट किया जाएगा।

अपडेट होने जा रही BS-VI सुजुकी Burgman Street 125 कोई भी डिज़ाइन अपडेट नहीं किया जाएगा। हालांकि कॉकपिट में अतिरिक्त फीचर जोड़े जा सकते हैं, जिसमें इको असिस्ट लाइट, इकोनॉमी मीटर और रेंज इंडिकेटर आदि शामिल हो सकता है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter