Volvo XC40  पेट्रोल की प्राइस का खुलासा, जल्द होगी भारत में लॉन्च

वोल्वो की शानदार एसयूवी Volvo XC40 भारत में अब तक केवल डीजल एडिशन में उपलब्ध है, लेकिन अब हा ही में सामने ई आई ताजा रिपोर्ट बताती है कि वोल्वो अगले हफ्ते तक भारत में XC40 को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ मौजूद रहेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक वोल्वो XC40 पेट्रोल मिड-स्पेक R-Design T4 वैरिएंट में उपलब्ध होने की संभावना है। इसकी कीमत 39.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस तरह यह अपने वेरिएंट की सबसे महंगी पेट्रोल एसयूवी बन जाएगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

हुड के तहत वोल्वो XC40 को 2.0 लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190 बीएचपी और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह एसयूवी AWD वर्जन और केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध नहीं होगी।

साल 2018 में लॉन्च होने वाली XC40 2.0 लीटर के टर्बो-चार्ज डीजल इंजन पर 190 BHP और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। डीजल यूनिट में 8-स्पीड एटी का इस्तेमाल किया गया है।

इनसे है सीधा मुकाबला

दावा है कि कंपनी ने इसके डीजल यूनिट के सभी स्टॉक को भारत में बेच लिया है, लिहाजा नई कार अब 2020 में उपलब्ध होगी। भारत में लॉन्च होने के बाद वोल्वो XC40 बीएमडब्ल्यू एक्स 1, मर्सिडीज बेंज जीएलए, ऑडी क्यू 3 और मिनी कंट्रीमैन से मुकाबला करेगी।

[सोर्स- आटोकारइंडिया]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter