दो और नई कारों के साथ 2020 Skoda Karoq की लॉन्च डेट कन्फर्म

20/05/2020 - 18:53 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) के लॉन्च की तारीख की घोषणा करने के लिए एक टीज़र वीडियो जारी किया है। अपनी इस एसयूवी को स्कोडा रैपिड 1.0 (Skoda Rapid 1.0) और सुुपर्ब (Superb) के शानदार फेसलिफ्ट के साथ 26 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये सभी तीनों कारें डिजिटल रूप से लॉन्च होगीं।

Skoda Karoq Front Three Quarters Auto Expo 2020 52

कारोक स्कोडा येति को रिप्लेस करेगी और कुछ वर्षों से ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब इसे भारत में ठीक वैसे ही लाया जा रहा है, जैसे फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc) इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। स्कोडा कारॉक भी एक सीबीयू मॉडल के रूप में आएगी।

लिमिटेड एडिशन में होगी उपलब्ध

Skoda Karoq Rear Three Quarters Auto Expo 2020 8b1

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) को टॉप-ऑफ-द-लाइन एडिशन  पेश करेगी और 2,500 यूनिट में लाया जाएगा। ऐसा इसलिए हैं क्.कि हमें उम्मीद है कि कार को केवल लिमिटेड एडिशन में बेचा जाएगा। हालांकि इससे प्राइस ज्यादा होगी और संभवतः शोरूम के हिसाब से 20 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) हो सकती है।

संबंधित खबरः भारत में Skoda Karoq के लिए खुली प्री-बुकिंग, मई में होगी डिलेवरी

MQB प्लेटफॉर्म पर निर्मित, स्कोडा कारॉक को 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 148bhp और 250nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ होगा। स्कोडा कारोक एसयूवी कोडियाक के डाउनस्कूल संस्करण की तरह दिखती है।

फीचर्स

Skoda Karoq Interior Dashboard Auto Expo 2020 7b5f

फीचर्स की बात करें तो ये आल न्यू एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ और 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ-साथ सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल अप और रियर में स्कोडा लेटरिंग के साथ है और मैजिक ब्लैक, लावा ब्लू, ब्रिलिएंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट, मैग्नेटिक ब्राउन और क्वार्ट्ज ग्रे के 6 कलर ऑप्शन में आएगी।

संबंधित खबरः Skoda Karoq सीबीयू रूट के ज़रिए होगी इम्पोर्ट, 2020 में होगी लॉन्च

इंटारियर में डुअल-टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर के साथ बेज फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री, स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, सभी लेदर अपहोल्स्ट्री और एम्बिएंट लाइटिंग होगी जबकि इसे पार्कट्रोनिक सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), नौ-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी जैसे फीचर्स की मिलने की पूरी संभावना है।

Skoda Karoq की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी