डीलरशिप पर आना स्टार्ट हुई 2019 Audi A6, जल्द होगी भारत में लॉन्च

पिछले साल 2019 Audi A6 का खुलासा हुआ था और अब यह प्रीमियम सेडान भारत में दस्तक देने वाली है। हाल ही में इस नई कार की स्पाई इमेज को एक डीलरशिप पर देखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार अब जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है।

इसके अलावा ऑडी इंडिया ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर इस कार की नई तस्वीरों को पोस्ट किया था। इन सारी स्थितियों को देखा जाए तो स्पष्ट हो जाता है, नई जेनरेशन की लॉन्चिंग अब बहुत करीब है।

डिजाइन और डायमेंशन

नई Audi A6 में कंपनी के नए डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। यह डिजाइन कार के कांसेप्ट मॉडल पर आधारित है। कार में एक बड़े हेक्सागोनल सिंगल-फ्रेम ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है जो एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स द्वारा पांच लाइन के रूप में फ्यूचर डिजाइन को परिभाषित करती है।

यह भी पढ़ेः Audi A6 सितम्बर में होगी लॉन्च, जबकि नई Audi Q8 दिसम्बर में देगी दस्तक

रियर में कार को बहुत शॉर्प डिजाइन के साथ अपडेट किया गया है, जिसमें लैंप और एक फ्रेश टेलगेट शामिल हैं। 2019 ऑडी ए 6 के डायमेंशन की बात करें तो यह लंबाई में 4,939mm, चौड़ाई में 1,886mm और ऊंचाई में 1,457 mm है। इस तरह नई ऑडी ए6 अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 7mm लंबी, 12mm चौड़ी और 2 mm लंबी है। इसमें अब 12 mm लंबा व्हीलबेस है जो कुल मिलाकर 2,924 mm हो जाता है।

पावर डिपार्टमेंट और स्पेसिफिकेशन

इंटीरियर में Audi A6 अपने ब्रदर Audi A8 और Audi A7 से काफी मिलता जुलता है। इसमें ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप, 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ-साथ 8.6 इंच डिस्प्ले के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, फैसिलिटी फंक्शन, टेक्स्ट इनपुट के लिए डैश के निचले हिस्से पर स्थित है।

यह भी पढ़ेः नई कारों के साथ Audi इंडियन मार्केट में करेगी धमाकेदार कम बैकः रिपोर्ट

भारतीय बाजार में मौजूदा Audi A6 पेट्रोल की बिक्री 1.8-लीटर इंजन के साथ की जाती है, लेकिन ऑल-न्यू Audi A6 में 2.0-लीटर यूनिट होगी, जो 190ps पर 320nm  का पीक टॉर्क डेवलप करेगी। इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कार बीएस-6 के अनुरूप होगी।

प्राइस

फिलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध Audi A6 की शो-रूम प्राइस INR 50.01 लाख है, जबकि नई जेनरेशन की Audi A6 की प्राइस करीब INR 55 लाख हो सकती है। कंपनी जल्द ही कार की लॉन्चिंग की घोषणा कर सकती है।

[सोर्स: Track.in]

Audi A6- यहां देखें इस कार की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter