2019 Maruti Suzuki Alto लॉन्च हुई, एबीएस और और एयरबैग से है लैस

भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय ऑटोमोबिल कंपनियों ने BSVI मानक वाली कारों और बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जल्द ही BSVI मानक वाली कारों और बाइक्स को बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजकी ने अपनी 2019 Maruti Suzuki Alto को बज़ार में उतारा है। 2019 Maruti Alto को BSVI इंजन के साथ साथ कई नए फीचर्स के साथ उतारा गया है।

2019 मारुति सुजुकी अल्टो - इंटीरियर

कीमत

2019 Maruti Suzuki Alto तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। कार के बेस STD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.93 लाख रुपये, LXI वेरिएंट की कीमत 3.50 लाख रुपये और VXI की कीमत 3.71 लाख रुपये रखी गई है।

इस मौके पर कंपनी के सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर आर एस कल्सी ने कहा, 'नई मारुति सुजुकी अल्टो एंट्री-लेवल की सबसे पावरफुल कारों में से एक है। ये कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी देती है। इस कार को खरीद कर हमारे ग्राहक गर्व का अनुभव करेंगे।'

2019 मारुति सुजुकी अल्टो 800 में लगा म्यूजिक सिस्टम

कंपनी का दावा है कि BSVI इंजन से कार से निकलने वाले नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx)में 25 फीसदी की कमी आएगी। इसके लिए कंपनी ने एग्जहॉस्ट सिस्टम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में ही बदलाव किया है। कार में लगा इंजन 47 बीएचपी का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है।

मारुति सुजुकी अल्टो 800

2019 Maruti Suzuki Alto में पहले से बड़ा ग्रिल लगाया गया है। इसके अलावा नया बंपर और ग्रिल पर नया हनीकॉम्ब पैटर्न इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है। इसके अलावा कार में नया डुअल-टोन इंटीरियर, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्मार्ट प्ले डॉक), की-लेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर इत्यादि फीचर्स से भी लैस किया गया है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter