Maruti S-Cross की प्री-बुकिंग शुरू, 3 वेरिएंट में होगी उपलब्ध

21/05/2020 - 17:00 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कार मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) के पेट्रोल के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। यह कार ग्राहकों के लिए डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा के तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी और ग्राहक चुनिंदा डीलरशिप पर 11,000 रूपए टोकन राशि जमा करके अपने लिए कार बुक करा सकते हैं।

Maruti Suzuki S Cross Petrol Front Auto Expo 2020

पिछले महीने फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी नेएस-क्रॉस पेट्रोल का अनावरण किया था और यह कार बीएस6 नार्म्स में K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन सै लैस है, जो 6,000rpm पर 77 kW (104.69 PS) की मैक्सिमम पावर और 4,400rpm पर 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को कंपनी को स्मार्ट हाइब्रिड ड्यूल बैटरी लाइट -हाइब्रिड सिस्टम को स्टैंडर्ड के रूप में रखना चाहिए।

ऑटोमेटिक का इंतजार होगा खत्म

Maruti S Cross Petrol Engine Image 6065

मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) डीजल मॉडल के विपरीत, पेट्रोल वेरिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा और 5-स्पीड मैनुअल व 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन होगा। इस तरह लंबे समय से ऑटोमेटिक एस-क्रॉस के लिए इंतजार कर रहे ग्राहक आखिरकार जल्द ही खरीद पाएंगे। हाललांकि अभी फ्यूल इकोनमी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 20 प्रति लीटर की उम्मीद की जानी चाहिए।

संबंधित खबरः Maruti S-Cross पेट्रोल से हटा पर्दा- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

प्राइस की बात करें तो मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल वेरिएंट 9.00-9.50 लाख (एक्स-शोरूम) रेंज में शुरू हो सकती हैं। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि कार की प्राइस 9.90 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है। हालांकि हमें संदेह है कि एस-क्रॉस किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और निसान किक्स (Nissan Kics)0 जैसे ज्यादा अपग्रेड कारों से मुकाबला कर पाएगी।

जून में होगी लॉन्च

Maruti Suzuki S Cross Petrol Auto Expo 2020 3 5f2f

कंपनी मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल की को मार्च में लॉन्च करन वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण देश में चल रहे लाकडाउन के कारण इसे रोक दिया गया है। उम्मीद है कार को अब जून में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने अपने प्लांट और डीलरशिप खोल दिए हैं।

Maruti S-Cross की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी